आज दिनांक 26 सितंबर 2025, को मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार की अध्यक्षता में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति झांसी की 76वीं बैठक मंडल रेल प्रबंधक के सभागार में आयोजित की गई । बैठक में झांसी नगर में स्थित 67 केन्द्रीय कार्यालयों में से आए सदस्यों/प्रतिनिधियों के साथ राजभाषा कार्यान्वयन पर विस्तृत चर्चा हुई ।
श्री अनिरुद्ध कुमार, अध्यक्ष नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति मंडल रेल प्रबंधक ने अपने संबोधन में कहा कि सभी सदस्य कार्यालय भारत सरकार की राजभाषा नीति का अनुपालन सुनिश्चित करें उन्होंने कहा कि सदस्य कार्यालयों के प्रशासनिक प्रधानों की उपस्थिति अनिवार्य है ताकि बैठक के दौरान सार्थक निर्णय लिया जा सके । साथ ही उन्होंने कहा कि हिंदी के प्रयोग हेतु आधुनिक टूल्स का उपयोग करने के साथ-साथ भारत सरकार के कर्मयोगी पोर्टल पर अपना एवं कार्यालय का पंजीकरण अवश्य करायें ।
श्री प्रेम प्रकाश शर्मा, उपाध्यक्ष नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा.) / अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि हिंदी की लिपि देवनागरी है जो कि व्यावहारिक उपयोग की दृष्टि से बहुत ही वैज्ञानिक और तर्कसंगत मानी गई है। यही कारण है कि कंप्यूटर सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन में हिंदी का उपयोग आधिकारिक किया जा रहा है । झांसी नगर में राजभाषा कार्यान्वयन प्रभावी ढंग से हो रहा है ।
बैठक में झांसी के केंद्रीय कार्यालयों, उपक्रमों तथा बैंकों, बीमा कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारी व प्रतिनिधि उपस्थित रहे । मनोज कुमार सिंह , राजभाषा अधिकारी/जनसंपर्क अधिकारी एवं सचिव, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति ने सदस्य कार्यालयों से प्राप्त छ:माही प्रगति रिपोर्टों की मदवार समीक्षा की और जिन कार्यालयों में इसके प्रचार-प्रसार में कहीं कोई कमी पाई उसे संबंधित कार्यालय को दूर करने के लिए अपना सुझाव दिया।
बैठक का संचालन श्री मनोज कुमार सिंह सचिव/ नराकास/ राजभाषा अधिकारी/जनसंपर्क अधिकारी, मंडल रेल प्रबंधक, कार्यालय, झांसी द्वारा किया गया। अंत में पूर्व वरिष्ठ अनुवादक भगवान दास,राजभाषा विभाग द्वारा बैठक में उपस्थित झांसी के केंद्रीय कार्यालयों, उपक्रमों तथा बैंकों, बीमा कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारियों व प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया । बैठक को सफल बनाने में श्रीकांत शर्मा वरिष्ठ अनुवादक एवं राजेश कुमार त्रिपाठी, कार्यालय अधीक्षक का सहयोग सराहनीय रहा।
झाँसी, 26.09..2025।
सुपरवाइजर प्रशिक्षण केंद्र (एसटीसी), झाँसी में दिनांक 22 से 26 सितम्बर 2025 तक 136वाँ प्रबंधन विकास कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम श्री हिमांशु बडोनी, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज के मार्गदर्शन तथा श्री नितेश कुमार गुप्ता, उप महाप्रबंधक (सा.) एवं श्री सुनील कुमार गुप्त, सहायक उप महाप्रबंधक, प्रयागराज के नेतृत्व में आयोजित किया गया। इसके संचालन में मुख्य कार्य अध्ययन निरीक्षक श्री पुष्पेंद्र सिंह, श्री संदीप कुमार एवं श्री मिथिलेश कुमार का विशेष योगदान रहा।
इस प्रशिक्षण में उत्तर मध्य रेलवे के मुख्यालय प्रयागराज, झाँसी एवं आगरा मंडल सहित कारखाना, झाँसी के अनेक पर्यवेक्षकों ने सक्रिय भागीदारी की। कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न विशेषज्ञों ने प्रबंधन एवं प्रशासन से जुड़े विषयों पर व्याख्यान दिए, जिनमें प्रमुख थे–
* श्री अजय श्रीवास्तव – कारखाना प्रबंधन
* श्री रवि कुमार मीना – मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली
* श्री शिवाजी कदम – पर्यावरण
* श्री अमित मालवीया – रेलवे में जनसंपर्क विभाग की भूमिका
* श्री मन्नू प्रकाश दुबे – समय प्रबंधन
* श्री जे. संजय कुमार – मानव संसाधन विकास
* श्री विवेक मिश्रा – भंडार प्रबंधन
* श्री सत्य साधन सिंह – वित्तीय प्रबंधन
* डॉ. कुलदीप स्वरूप मिश्रा – स्वास्थ्य प्रबंधन
* श्री चेतन तनेजा – सामंजस्य एवं उपभोक्ता सुविधाएं
* श्री अरुण सिंह तोमर – अनुशासन एवं अपील नियम
* श्री गुंजन श्रीवास्तव – सतर्कता जागरूकता
कार्यक्रम के दौरान “विकसित भारत की संकल्पना को साकार करती भारतीय रेल” विषय पर निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। इसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को क्रमशः स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक प्रदान किए गए, साथ ही दो सांत्वना पुरस्कार भी नगद राशि सहित वितरित किए गए।
समापन समारोह दिनांक 26 सितम्बर 2025 को आयोजित हुआ, जिसमें श्री हिमांशु बडोनी द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। स्मृति-चिह्न स्वरूप सभी प्रतिभागियों को समूह फोटोग्राफ भी भेंट किए गए।
ट्रेन का संचालन कार्यक्रम:
ट्रेन संख्या प्रस्थान के दिन 25 अक्टूबर कुल फेरे (Trips)
07095 चर्लापल्ली से निज़ामुद्दीन मंगलवार, गुरुवार (Tue, Thu) 7, 16, 02
07096 निज़ामुद्दीन से चर्लापल्ली बुधवार, शुक्रवार (Wed, Fri) 8, 17, 02
विस्तृत समय सारणी और ठहराव:
यह ट्रेन अपने मार्ग में कुल 15 स्टेशनों पर रुकेगी।
07095 CHZ-NZM (चर्लापल्ली से हज़रत निज़ामुद्दीन)
स्टेशन आगमन (Arrival) प्रस्थान (Departure)
CHZ (चर्लापल्ली) (प्रारंभ) 07:40
ZN(जनगाँव ) 08:24 08:25
KZJ (काजीपेट जं.) 09:08 09:10
PDPL (पेड्डापल्ली) 10:22 10:24
MCI (मंचिर्याल) 10:52 10:55
SKZR (सिरापुर कागज़नगर) 11:38 11:40
BPQ (बल्हारशाह) 13:35 13:40
CD (चंद्रपुर) 14:58 15:00
SEGM (सेवाग्राम) 16:18 16:20
NGP (नागपुर) 17:40 17:45
AMLA (आमला जं.) 20:28 20:50
ET (इटारसी जं.) 23:30 23:40
BPL (भोपाल जं.) 01:20 01:25
BINA (बीना जं.) 04:15 04:20
VGLJ (वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जं.) 06:25 06:30
AGC (आगरा छावनी) 10:45 10:50
MTJ (मथुरा जं.) 11:35 11:40
PWL (पलवल)(पास ) 14:00 14:00
NZM (हज़रत निज़ामुद्दीन) 16:00 (समाप्ति)
07096 NZM-CHZ (हज़रत निज़ामुद्दीन से चर्लापल्ली)
स्टेशन आगमन (Arrival) प्रस्थान (Departure)
NZM (हज़रत निज़ामुद्दीन) (प्रारंभ) 19:00
PWL (पलवल) (पास ) 19:40 19:40
MTJ (मथुरा जं.) 20:55 21:00
AGC (आगरा छावनी) 22:00 22:05
VGLJ (वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जं.) 03:35 03:40
BINA (बीना जं.) 08:05 08:10
BPL (भोपाल जं.) 10:25 10:30
ET (इटारसी जं.) 12:20 12:30
AMLA (आमला जं.) 15:00 15:02
NGP (नागपुर) 18:05 18:10
SEGM (सेवाग्राम) 19:18 19:20
CD (चंद्रपुर) 20:58 21:00
BPQ (बल्हारशाह) 21:50 21:55
झाँसी, 26 सितम्बर 2025।
भारतीय रेल में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत महिलाओं के स्वास्थ्य संवर्धन हेतु विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं। इसी क्रम में आज मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कुलदीप स्वरूप मिश्रा तथा अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (प्रशासन) डॉ. महेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में दंत स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर डॉ. प्रियंका साहू (दंत चिकित्सक) द्वारा महिलाओं का दंत परीक्षण कर उन्हें आवश्यक चिकित्सीय परामर्श प्रदान किया गया। उन्होंने महिलाओं को अच्छे दांतों की उपयोगिता, दंत रोगों की पहचान एवं निदान विषयक जानकारी दी तथा प्रारम्भिक स्तर पर ही दंत समस्याओं के उपचार की महत्ता पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि मुख के संक्रमण से शरीर के अन्य अंगों पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है, जिससे हृदय रोग और स्ट्रोक जैसी गंभीर समस्याएँ उत्पन्न हो सकती हैं।
डॉ. साहू ने महिलाओं को प्रतिदिन दो बार ब्रश करने, नियमित रूप से दंत परीक्षण करवाने एवं स्वस्थ खानपान अपनाने की सलाह दी। उन्होंने दांतों और मसूड़ों की सफाई पर विशेष ध्यान देने, प्लाक जमाव से बचने तथा समय-समय पर डेंटिस्ट से परामर्श लेने पर बल दिया।
इस अवसर पर महिला कर्मचारियों ने कार्यक्रम का लाभ उठाया और दंत स्वास्थ्य से जुड़ी विभिन्न शंकाओं का समाधान प्राप्त किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य नर्सिंग अधीक्षक श्रीमती ए.एम. क्रोजर, श्रीमती गीता चौधरी, श्रीमती दिव्या ज्योति व श्रीमती रजेंदर सहित अन्य नर्सिंग स्टाफ ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।