• Sat. Oct 18th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*मिशन शक्ति अभियान बालिकाओं को सशक्त और स्वाबलंबी बनाएगा : अलका नायक*

ByNeeraj sahu

Oct 15, 2025

मिशन शक्ति अभियान बालिकाओं को सशक्त और स्वाबलंबी बनाएगा : अलका नायक

झाँसी। नगर निगम झाँसी, ए जी एनवायरो इंफ्रा प्रोजेक्ट्स और सर्वहित सर्वोपरि जनकल्याणकारी संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में सीपरी बाजार झाँसी महानगर स्थित आर्य कन्या महाविद्यालय में प्राचार्या डॉ अलका नायक जी की अध्यक्षता और राज्य मिशन निदेशालय से मंडल कार्यक्रम प्रबंधक अमित पाण्डेय जी के मुख्य आतिथ्य एवं नगर निगम झाँसी से डेटा एनालिस्ट देवेश जी और सूरज जी के विशिष्ठ आतिथ्य में मिशन शक्ति कार्यशाला आयोजित की गई ।
दीप प्रज्वलन के पश्चात संजय राष्ट्रवादी ने संचालन करते हुए छात्रों को मिशन शक्ति द्वारा प्रदत्त हेल्पलाइन नंबरों को आवश्यकतानुसार प्रयोग किए जाने के लिए आव्हान किया और अमित पाण्डेय जी ने मिशन शक्ति कार्यक्रम को नारी सशक्तिकरण की ओर एक अत्यन्त महत्वपूर्ण कदम बताया ।
वहीं डेटा एनालिस्ट देवेश जी ने कचरा प्रथक्करण निस्तारण एवं प्रबन्धन के विषय में छात्राओं को जागरूक किया ।
आ. प्राचार्या जी ने उक्त कार्यशाला के आयोजन को सराहते हुए नारी सशक्तिकरण हेतु नगर निगम झाँसी, ए जी एनवायरो इंफ्रा प्रोजेक्ट्स और सर्वहित सर्वोपरि जनकल्याणकारी संस्थान तथा राज्य मिशन निदेशालय के प्रति आभार व्यक्त किया और छात्राओं से स्वाबलंबी और सक्षम बनने हेतु प्रेरित किया ।
संस्थान समन्वयक सुनील रायकवार ने आभार व्यक्त किया।

चीफ एडिटर नीरज साहू

Jhansidarshan.in