• Sat. Oct 18th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता के लिए चला मिशन शक्ति अभियान*

ByNeeraj sahu

Oct 16, 2025

महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता के लिए चला मिशन शक्ति अभियान

पुलिस अधीक्षक झाँसी के निर्देशन में पूंछ थाना टीम ने भागीरथ भारद्वाज इंटर कॉलेज में छात्राओं को किया जागरूक

पूँछ (झाँसी)।
महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति अभियान के तहत गुरुवार को कस्बा पूंछ में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह अभियान पुलिस अधीक्षक झाँसी के निर्देशन में चलाया जा रहा है, जिसके तहत महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षा के प्रति सजग और जागरूक किया जा रहा है।

कार्यक्रम का आयोजन भागीरथ भारद्वाज इंटर कॉलेज पूंछ में किया गया, जहां थाना अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडे के नेतृत्व में एसआई दलवीर सिंह, महिला कांस्टेबल अनीशा राजपूत, महिला कांस्टेबल अखिलेशा प्रभाकर सहित पूरी पुलिस टीम मौजूद रही।

मिशन शक्ति टीम ने कॉलेज पहुंचकर छात्राओं को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही उन्हें विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के बारे में भी बताया गया, ताकि किसी भी आपात स्थिति में वे तुरंत सहायता प्राप्त कर सकें।

टीम ने छात्राओं को समझाया कि सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा और सहायता के लिए कई सेवाएं और हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं—

📞 महिला हेल्पलाइन: 181
📞 वूमेन पावर लाइन: 1090
📞 आपातकालीन सेवा: 112
📞 स्वास्थ्य सेवा: 102
📞 एंबुलेंस सेवा: 108
📞 चाइल्ड हेल्पलाइन: 1098
📞 साइबर हेल्पलाइन: 1930
📞 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन: 1076

मिशन शक्ति टीम ने बताया कि किसी भी प्रकार की असुरक्षा या परेशानी की स्थिति में महिलाएं इन नंबरों पर कॉल कर तुरंत मदद प्राप्त कर सकती हैं।
इसके साथ ही, पुलिस टीम ने छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर भी सिखाए और उन्हें समाज में अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा दी।

थाना अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडे ने कहा कि “महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। पुलिस सदैव आपके साथ है, जरूरत पड़ने पर बेझिझक हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करें।”

उन्होंने यह भी कहा कि मिशन शक्ति अभियान के माध्यम से महिलाओं को न केवल सुरक्षा की जानकारी दी जा रही है, बल्कि उन्हें सामाजिक, आर्थिक और मानसिक रूप से सशक्त बनाने का भी प्रयास किया जा रहा है।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के शिक्षकों एवं छात्राओं ने पुलिस टीम का स्वागत किया और मिशन शक्ति अभियान की सराहना की। छात्राओं ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से उनमें आत्मविश्वास और सुरक्षा का भाव मजबूत होता है।

मौके पर एसआई दलवीर सिंह, महिला कांस्टेबल अनीशा राजपूत, महिला कांस्टेबल अखिलेशा प्रभाकर, विद्यालय स्टाफ और छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं।
अंत में पुलिस टीम ने सभी छात्राओं को सतर्क रहने, मोबाइल में हेल्पलाइन नंबर सेव करने तथा जरूरत पड़ने पर तुरंत सहायता लेने की अपील की। 

रिपोर्ट दयाशंकर साहू पूंछ

Jhansidarshan.in