श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन:पहले दिवस में धूमधाम के साथ निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा,उमड़ी भक्तों की भीड़
जालौन : कोंच पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता द्वारा आयोजित सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा से पूर्व आज रविवार को सुबह भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी। इस दौरान भारी संख्या में महिलाये अपने सिर पर कलश धारण किए दिखी।
कथावाचक परम् पूज्य रमाकांत व्यास जी महाराज रावतपुरा धाम के नेतृत्व में सुबह 9 बजे गहोई भवन से शुरू होकर नगर के मुख्य मार्ग से भ्रमण करते हुए कथा स्थल नहर कोठी पर जाकर समाप्त हुई। यात्रा के दौरान पीताम्बर वेश में श्रद्धालु कलशधारी मौजूद रहे।
जिनके जयकारे से समूचा कोंच नगर का वातावरण भक्तिभाव में डूबा नजर आया।जगह-जगह कलश यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान कथावाचक द्वारा कलश के महत्व को साझा करते हुए किसी भी कार्य को करने से पूर्व कलश को स्थापित करना नितांत आवश्यक बताया गया । उन्होंने बताया कि कलश में तैतीस कोटि के देवी-देवता विराजमान रहते हैं। ऐसे में सिर पर कलश धारण करना बड़े ही सौभाग्य का विषय है। गौरतलब हो कि आयोजक पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता 16 जून से 23 जून तक श्रीमद भागवत कथा सप्ताह का आयोजन समय अपराह्न 4 बजे से सायं 7 बजे तक किया गया है।
जिसके पूर्व रविवार को भव्य कलश यात्रा निकाल कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।आयोजक प्रदीप गुप्ता ने भागवत कथा में क्षेत्र के देवतुल्य जनता से अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर कथा का रसपान करने की अपील की है। कलश यात्रा में मुख्य यजमान श्रीमती मोंटी गुप्ता प्रदीप गुप्ता ,अनिल कुचिया ,मुन्नी देवी के अलावा भारी संख्या में अन्य श्रद्धालु शामिल रहे। इस अवसर पर
पारीक्षित श्रीमती मोंटी गुप्ता प्रदीप गुप्ता, अनिल गुप्ता, मनोज गुप्ता ,महावीर गुप्ता , अमित गुप्ता,मीना गुप्ता, नगीना गुप्ता, हीरा गुप्ता, बड़ी गुड्डी,सद्दो, छोटी गुड्डी, सुनीता, रानी, मुस्कान, भारती, पूजा, मान्या, खुशबू, अनिता, राजेश्वरी यादव, सीमा मेम्बर, बिधायक मूलचन्द्र सिंह निरंजन , सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, डॉ दिलीप अग्रवाल, जीतू गुप्ता, बब्बू राजा नरी, जितेन्द्र निरंजन आशु विधायक प्रतिनिधि,इंजीनियर राजीव रेजा, अमित उपाध्याय, सुनीलकांत तिवारी, मनीष नगरिया,धर्मेन्द्र राठौर, नरेश वर्मा, सुशील दुरबार, अंकुश, विकास पटेल, सौरभ पुरवार, मुकेश राठौर, अशोक गुर्जर, नरेश कुशवाहा, गौरव तिवारी सभासद,संजय अग्रवाल, विजय अवस्थी, पंकज तिवारी अध्यापक , आनन्द सेठ,भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया, जालौन नगर पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल सहित नगर/क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।