• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*मण्डी सचिव, क्रय संस्थाओं के केन्द्र प्रभारी तथा उपस्थित व्यापारियों के समक्ष दिन में 02 बार होगी धान बिक्री की नीलामी: अपर जिलाधिकारी (वित्त एव राजस्व)/जिला खरीद अधिकारी*

ByNeeraj sahu

Oct 18, 2025
*मण्डी सचिव, क्रय संस्थाओं के केन्द्र प्रभारी तथा उपस्थित व्यापारियों के समक्ष दिन में 02 बार होगी धान बिक्री की नीलामी: अपर जिलाधिकारी (वित्त एव राजस्व)/जिला खरीद अधिकारी*
*तहसीलों/परगना के एस0डी0एम0 होंगे धान खरीद, किसान पंजीकरण/सत्यापन एवं भण्डारण के नोडल अधिकारी*
———————–
       झांसी: अपर जिलाधिकारी (वित्त एव राजस्व)/जिला खरीद अधिकारी श्री वरुण कुमार पाण्डेय ने जनपद के कृषकों को सूचित करते हुये बताया कि झांसी में किसानों द्वारा मण्डियों में लाये गये धान की बिक्री के लिए नीलामी द्वारा खुली बोली दिन में 02 बार (पूर्वान्ह 11 बजे और अपरान्ह 02 बजे) मण्डी सचिव, क्रय संस्थाओं के केन्द्र प्रभारी तथा उपस्थित व्यापारियों के समक्ष लगायी जायेगी। उन्होने बताया कि भारत सरकार द्वारा निर्धारित गुणवत्ता (एफ0ए0क्यू0) के धान की बोली न्यूनतम समर्थन मूल्य के बराबर अथवा कम आने पर क्रय संस्थाओं द्वारा धान खरीद लिया जायेगा। नीलामी प्रक्रिया की वीडियो रिकोर्डिग की जायेगी तथा इसकी सूचना मण्डी समिति द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को भेजी जायेगी।
       अपर जिलाधिकारी (वित्त एव राजस्व)/जिला खरीद अधिकारी ने बताया कि धान खरीद वर्ष 2025-26 में न्यूनतम मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत जनपद झांसी के तहसील मोंठ, गरौठा, टहरौली, मऊरानीपुर एवं सदर के उप जिलाधिकारियों को धान क्रय, किसानों के पंजीकरण व सत्यापन तथा भण्डारण के लिए उनकी तहसील/परगना हेतु नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
Jhansidarshan.in