*कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय, बबीना की छात्राओं एवं शिक्षिकाओं ने विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया
*प्रदर्शनी के माध्यम से विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत एवं डिजिटल भारत की संकल्पना की जानकारी ली*
*झांसी किले की तलहटी में स्थित श्री गंगाधर राव कला मंच परिसर में यह प्रदर्शनी 02 अक्टूबर तक चलेगी*
———————-
झांसी : कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय फॉरेस्ट विलेज़ रसोई ब्लॉक बबीना की छात्राओं एवं शिक्षिकाओं द्वारा सेवा पखवाड़ा-2025 के अन्तर्गत मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के व्यक्तित्व, कृतित्य व न्यू इण्डिया @2047 एवं प्रदेश सरकार सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों पर आधारित सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, उ0प्र0 द्वारा मुक्ताकाशीय मंच परिसर में आयोजित विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया, इस प्रदर्शनी के माध्यम से विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत एवं डिजिटल भारत की संकल्पना की जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर उपस्थित सूचना विभाग के सहायक निदेशक सुरजीत सिंह ने छात्राओं को प्रदर्शनी के बारे में विस्तार से अवगत कराते हुए बताया कि यह प्रदर्शनी आमजन के अवलोकन हेतु झांसी किले की तलहटी पर स्थित महाराजा गंगाधर राव कला मंच झांसी में 02 अक्टूबर 2025 तक लगी रहेगी। प्रदर्शनी के माध्यम से केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाया जा सकता है।
इस दौरान श्रीमती अर्चना पाण्डेय, श्रीमती दीपा पाण्डेय, श्रीमती अर्चना त्रिपाठी एवं सुश्री रजनी पाठक सहित स्कूली छात्राओं में मोनिका लोधी, सुनीति राजपूत, साक्षी पाल, सोनम कुशवाहा, शिक्षा वंशकार, काजल रायक्रवार, नैनसी केवट, रक्षा रायक्रवार कंचन लोधी आस्ति लोधी, अंशिका राजपूत, पलक जाटव, पल्ल्वी पाल, सपना केवट मौजूद रहीं।
——————-