समूह से जुड़कर महिलाएं सशक्त उद्यमी के रूप में उभरी: संयुक्त विकास आयुक्त
समूह की महिलाओं को किया सम्मानित
मण्डलीय सरस मेले का हुआ भव्य समापन
————————–
झांसी: पांच दिवसीय मंडलीय सरस मेले का आज भव्यता पूर्वक समापन हुआ। समापन अवसर पर संयुक्त विकास आयुक्त श्री सुरेश चंद केसरवानी ने समूह की महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज समूह से जुड़कर महिलाएं सशक्त उद्यमी के रूप में उभर कर सामने आई हैं मेला में लगाए गए स्टॉल उनके हुनर को प्रदर्शित कर रहे है। उन्होंने कहा कि अभी भी उनको उचित मार्गदर्शन, बाजार एवं कौशल विकास की जरूरत है, उनको और आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया जाए ।
उपयुक्त स्वत रोजगार बृजमोहन अम्बेड ने कहा कि मेला में लगभग 70 स्टॉल समूह की महिलाओं ने लगाई तथा अपने उत्पादों को बिक्री हेतु प्रदर्शित किया। 5 दिन में समूह की महिलाओं ने लगभग साढे पांच लाख रुपए की बिक्री कर आकर्षक लाभ कमाया। मेला दिवाली के अवसर पर उनके और उनके परिवार में खुशियां लेकर आया है। मेले में भाग लेकर उनमें न केवल आत्मविश्वास पैदा हुआ है अपितु ऐसे अन्य समारोह में अधिक से अधिक भाग लेने हेतु मार्ग प्रशस्त होगा, आगे भी इसी प्रकार के आयोजन किए जाते रहेंगे।
जिला विकास अधिकारी श्री सुनील कुमार ने समूह की महिलाओं को सामाजिक विकास का अग्रणी बताते हुए कहा कि समूह से जुड़कर महिलाओं में नई चेतना का संचार हुआ है और महिलाएं अब घर की चार दीवार से बाहर आकर आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं।
संयुक्त विकास आयुक्त ने महिलाओं को स्टॉल लगाने हेतु सम्मानित करते हुये प्रशस्ति पत्र एवं दिवाली का उपहार प्रदान किया।
इस अवसर पर जिला मिशन प्रबंधक नन्हे राम, मनजीत सिंह, सचिन वर्मा, कृष्ण कुमार, गौरव भटनागर, सहायक विकास अधिकारी अर्चना देवी, अमिताभ कुमार समस्त ब्लॉक मिशन प्रबंधक एवं समूह की प्रवेश शर्मा, आकांक्षा, द्रौपदी, भारती, प्रतिभा डोंगरे सहित अनेक महिलाएं उपस्थित रही।