“शताब्दी बस कंटेनर से टकराई, कई यात्री घायल — यात्रियों का आरोप, चालक था नशे में”
“झाँसी के पूँछ थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है। नेशनल हाईवे-27 पर सूरत से कानपुर जा रही शताब्दी बस एक कंटेनर से जा टकराई। हादसे में कई यात्री घायल हो गए और मौके पर अफरातफरी मच गई। यात्रियों ने बस चालक पर शराब के नशे में गाड़ी चलाने का गंभीर आरोप लगाया है।”
“मामला पूँछ थाना क्षेत्र के खनिज चेक पोस्ट के पास का है, जहाँ तेज रफ्तार में जा रही शताब्दी बस UP78CT7397 आगे खड़े कंटेनर से टकरा गई। हादसे में बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और यात्रियों में भगदड़ मच गई।”
“सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और डायल 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भिजवाया और यातायात को तुरंत बहाल किया। बस में उस वक्त करीब 40 से 50 यात्री सवार थे। राहत की बात यह रही कि किसी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई।”
— “फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। यात्रियों के आरोपों के बाद चालक के खिलाफ कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है। यह हादसा फिर से सड़क सुरक्षा और चालक की जिम्मेदारी पर सवाल खड़े करता है।”