दिव्यांगों को प्रोत्साहित करने हेतु शासन ने दिया दीपावली का तोहफा
दीपावली मेला का आयोजन बुन्देलखण्ड डिग्री काॅलेज, झांसी में 15 व 16 अक्टूबर को
झांसी: मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद ने बताया कि दिव्यांगों को प्रोत्साहित करने के लिए शासन ने दीपावली का तोहफा दिया है। दिव्यांगजनों द्वारा निर्मित उत्पादों की बिक्री के लिए दिनांक 15 एवं 16 अक्टूबर 2025 को प्रातः 11 बजे से सायं 04 बजे तक दीपावली मेला का आयोजन बुन्देलखण्ड डिग्री काॅलेज, झांसी में आयोजित किया जायेगा, जिसमें दिव्यांगजनों द्वारा स्टाॅल लगाकर स्वयं निर्मित उत्पादों बैग, सजावटी सामान, पूजा की सामग्री, कपड़े आदि की बिक्री करेंगे, साथ ही दिव्यांगजनों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की जायेगी।
उन्होने बताया कि इच्छुक दिव्यांगजन दीपावली मेला में स्टाॅल लगाना या सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करना चाहते है तो वह विकास भवन स्थित दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग में सम्पर्क कर सकते है।