*माटीकला के कारीगरों को सुनहरा अवसर*
*माटीकला के कारीगर मुक्ताकाशी मंच परिसर में अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे 18 अक्टूबर को*
———————
झांसी : परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी आर०के गुप्ता ने अवगत कराया है कि उ०प्र० माटीकला बोर्ड की माटी कला पुरस्कार योजनान्तर्गत झॉसी मण्डल के वे कारीगर जिन्होनें माटीकला पुरस्कार योजना के अन्तर्गत ऑनलाइन पुरस्कार हेतु आवेदन किया है, वह दिनांक 18 अक्टूबर 2025 को समय प्रातः 10 बजे मुक्ताकाशी कला मंच, किला रोड झॉसी परिसर में अपने-अपने उत्पादों के साथ उपस्थित होकर अपने उत्पादों का प्रदर्शन करना सुनिश्चित करें।