*नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में 25 हजार रुपये का इनामिया आरोपी कल्लू गिरफ्तार*
जालौन :० पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ. दुर्गेश कुमार के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना नदीगांव पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा के कुशल पर्यवेक्षण तथा थाना नदीगांव प्रभारी शशिकांत सिंह चौहान व पुलिस टीम ने नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार करने वाले 25,000 हजार रुपये के इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। दिनांक 13 अक्टूबर 2025 थाना नदीगांव में ग्राम खैराई निवासी एक व्यक्ति कि तहरीर पर उसकी नाबालिग पुत्री के साथ उसी गांव के कृष्ण बिहारी निरंजन उर्फ कल्लू पुत्र सरजू प्रसाद (उम्र लगभग 40 वर्ष) ने दुष्कर्म किया और उसे जान से मारने की धमकी दी। शिकायत पर थाना नदीगांव में मु.अ.सं. 108/2025 धारा 64/351(2) भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) व 3/4 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए और अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु तीन विशेष टीमों का गठन किया गया। साथ ही अभियुक्त की गिरफ्तारी पर ₹25,000 का इनाम घोषित किया गया। पुलिस टीम ने लगातार सुरागरसी, पतारसी एवं क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम अकनीवा स्थित बस स्टैंड प्रतीक्षालय से अभियुक्त कृष्ण बिहारी निरंजन उर्फ कल्लू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके पर अभियुक्त से पूछताछ कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की है। गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। अभियुक्त पूर्व में भी गंभीर अपराधों में लिप्त रहा है। 1. मु.अ.सं. 108/2025, धारा 64/351(2) बीएनएस व 3/4 पॉक्सो एक्ट, थाना नदीगांव, जनपद जालौन। 2. मु.अ.सं. 89/2019, धारा 323/354/452/504/506 भादंवि व 3(2)(va) एससी/एसटी एक्ट एवं 7/8 पॉक्सो एक्ट थाना नदीगांव जनपद जालौन। थाना प्रभारी नदीगांव शशिकांत सिंह चौहान ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशों के अनुरूप अपराधियों के विरुद्ध सख्त अभियान चलाया जा रहा है। महिला और बालिकाओं के विरुद्ध अपराध करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।