आज दिनांक 16-06.2024 को वंशीलाल से. नि. वरिष्ठ लिपिक शिक्षा विभाग, गंगा प्रसाद कोष्टा प्रशासनिक अधिकारी सम्बद्ध आर.ए. जिलाधिकारी कार्यालय,अशोक कुमार की माता जी, सुनील दत्त वरिष्ठ लिपिक सिचाई विभाग, चंद्रन, धीरज बांगर कनिष्ट लिपिक चकबंदी विभाग, लखनलाल लोको पायलट रेलवे रिंकू,आशीष वांगर की दादी श्रीमती काशीबाई का 82 वर्ष की आयु में स्वर्गवास हो गया है। उनका दिनांक 16-6-24 को अपरान्ह में उन्नावगेट मुक्ति धाम पर दाह संस्कार किया गया।