• Sat. Oct 18th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*नवीन ज्वैलर्स डकैती कांड में कोंच पुलिस ने एक और को भेजा जेल*

ByNeeraj sahu

Oct 15, 2025

*नवीन ज्वैलर्स डकैती कांड में कोंच पुलिस ने एक और को भेजा जेल*

*घटना के पांच माह बाद एक्शन में आई पुलिस ने घर के बाहर से गिरफ्तार किया आरोपी युवक को*

जालौन :० कोंच कस्बे के पटेल नगर में 15 मई 2025 को दिनदहाड़े पड़ी डकैती के मामले में हालांकि पुलिस सभी अभियुक्तों को पहले ही जेल भेज चुकी थी। लेकिन माना जा रहा था कि कोई लोकल व्यक्ति भी उन बदमाशों द्वारा बनाए गए षड्यंत्र में शामिल हो सकता है। इस मामले में पुलिस लगातार अपनी खोजबीन में जुटी रही और अंततः उसने एक सर्राफा कारोबारी को इस कांड में बाबस्ता बताते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
कोंच कस्बे के भीड़भाड़ वाले इलाके पटेल नगर में नवीन ज्वैलर्स की दुकान पर 15 मई 2025 को दिनदहाड़े आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने डकैती की बड़ी वारदात को अंजाम देकर कोंच पुलिस को खुली चुनौती दे डाली थी। एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार के निर्देशन में उक्त मामले का जल्द खुलासा करने में कोंच कोतवाली पुलिस के अलावा एसओजी, सर्विलांस आदि की टीमों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि फील्ड में डकैती कांड को अंजाम देने वाले सभी आरोपियों को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी थी। लेकिन इस पूरी घटना में पुलिस लोकल कनेक्शन भी खंगालती रही। घटना के पांच महीने बाद मंगलवार को कोंच कोतवाल अजीत सिंह और वरिष्ठ उपनिरीक्षक विमलेश कुमार ने कस्बे के सुभाष नगर निवासी प्रशांत अग्रवाल को उसी के घर के बाहर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसके साथ ही इस पूरे कांड का अब पटाक्षेप भी माना जा रहा है।

रविकांत द्विवेदी (RK) रिपोर्टर, जालौन…🖊️📹📲7007725321

Jhansidarshan.in