• Sat. Oct 18th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत “सिंगल यूज़ प्लास्टिक निषेध दिवस” का आयोजन

ByNeeraj sahu

Oct 14, 2025
स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत “सिंगल यूज़ प्लास्टिक निषेध दिवस” का आयोजन

स्वच्छ भारत मिशन के तहत रेल प्रशासन द्वारा संचालित स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत आज झांसी मंडल में “सिंगल यूज़ प्लास्टिक निषेध दिवस” मनाया गया। इस अवसर पर मंडल के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, ओरछा, दतिया, ललितपुर, चित्रकूटधाम कर्वी, खजुराहो, भीमसेन, छतरपुर, पुखरायां आदि प्रमुख स्टेशनों पर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।

यात्रियों, स्टेशन स्टाफ तथा रेलकर्मियों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक के दुष्प्रभाव एवं इसके पर्यावरणीय नुकसान के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान लोगों को प्लास्टिक की जगह कपड़े या जूट के थैले के उपयोग हेतु प्रेरित किया गया। यात्रियों में संदेश के प्रसार हेतु कपड़े के बैग भी वितरित किए गए।

मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित इस अभियान में विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सक्रिय भागीदारी की। सभी से प्लास्टिक रहित स्टेशन परिसर एवं स्वच्छ पर्यावरण के निर्माण में योगदान देने की अपील की गई।

रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे स्टेशन परिसर में प्लास्टिक बोतलें, पॉलीथिन बैग, या अन्य सिंगल यूज़ प्लास्टिक वस्तुओं का उपयोग न करें तथा सफाई कर्मियों का सहयोग करें।

(2)
 रेलकर्मी ने निभाई सेवा भावना, प्रस्तुत की मानवीय संवेदनशीलता का उत्कृष्ट उदाहरण

आज दिनांक 14.10.2025 को गाड़ी संख्या 12422 में आगरा से झाँसी के मध्य ड्यूटी पर कार्यरत मुख्य टिकट निरीक्षक श्री वीरेंद्र कुशवाहा द्वारा रेल सेवा के साथ-साथ मानवीय संवेदनशीलता का एक सराहनीय उदाहरण प्रस्तुत किया गया।

गाड़ी के आगरा स्टेशन से प्रस्थान करने के कुछ समय पश्चात श्री कुशवाहा को सूचना मिली कि एक लगभग तीन वर्षीय बालक कोच में अकेला लगातार रो रहा है तथा उसके साथ कोई अभिभावक नहीं है। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए श्री कुशवाहा ने तत्काल बालक से बातचीत कर जानकारी प्राप्त की, जिससे यह ज्ञात हुआ कि बच्चे का परिवार भूलवश आगरा स्टेशन पर ही उतर गया था और बालक गाड़ी में छूट गया था।

घटना की सूचना मिलते ही श्री कुशवाहा ने तुरंत वाणिज्य नियंत्रक/आगरा को अवगत कराया, बच्चे के परिवार से संपर्क स्थापित किया तथा समन्वय के माध्यम से बालक को ग्वालियर स्टेशन पर रेल सुरक्षा बल (RPF) को सुरक्षित सुपुर्द कर, उसे उसके परिवार तक सकुशल पहुँचाने की व्यवस्था सुनिश्चित की।

श्री वीरेंद्र कुशवाहा का यह कार्य न केवल कर्तव्यनिष्ठा का परिचायक है, बल्कि मानवीय संवेदनशीलता और तत्परता का भी अनुकरणीय उदाहरण है।
रेल प्रशासन उनकी इस सराहनीय सेवा भावना हेतु उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित करता है।

(3)
ललितपुर में नए मालगोदाम से व्यापार को नई रफ़्तार
आज दिनांक 14.10.2025 को न्यू ललितपुर टाउन स्टेशन पर नव निर्मित  मालगोदाम की शुरुवात पहले रैक की अनलोडिंग के साथ की गई। यह नई सुविधा स्थानीय उद्योगों एवं व्यापारियों को माल ढुलाई में अधिक सुविधा प्रदान करेगी तथा क्षेत्रीय आर्थिक विकास को नई दिशा देगी।

आज प्रथम रैक का सफलतापूर्वक अनलोडिंग किया गया, जिससे मंडल में माल परिवहन की दिशा में एक नया अध्याय प्रारंभ हुआ। इस मालगोदाम के निर्माण का उद्देश्य व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा देना, लोडिंग-अनलोडिंग की प्रक्रिया को तेज़ एवं आधुनिक बनाना तथा स्थानीय व्यापारियों को रेलवे के माध्यम से बेहतर परिवहन सुविधाएं प्रदान करना है।

रेल प्रशासन ने इस अवसर पर उपस्थित उद्योगपतियों एवं व्यापारिक समुदाय से रेलवे के माध्यम से अधिकाधिक माल परिवहन कर सहयोग बढ़ाने की अपील की है।

Jhansidarshan.in