10 दिवसीय “स्वदेशी मेला” का आयोजन मुक्ताकाशी मंच परिसर में
*मा0 सांसद झाँसी ललितपुर एवं मा0 महापौर द्वारा प्रत्येक स्टॉल पर जाकर खरीददारी की व शिल्पियों का बढ़ाया मनोबल*
*स्वदेशी मेला में जनपद झाँसी तथा प्रदेश के अन्य जनपदों से उद्यमियों/हस्तशिल्पियों द्वारा उत्कृष्ट उत्पादों का प्रदर्शन व बिक्री की जा रही है*
———————-
झांसी: मा0 मुख्यमंत्री जी, उ0प्र0 की मंशानुरूप यूपी ट्रेड शो के अन्तर्गत जनपद स्तर पर 10 दिवसीय स्वदेशी मेला का आयोजन दिनाँक 09 से 18.10.2025 तक कराये जाने हेतु शासन स्तर से दिये गये निर्देशों के अनुपालन में जनपद झाँसी में मुक्ताकाशी मंच के मैदान, किला रोड, झाँसी में 10 दिवसीय “स्वदेशी मेला” का आयोजन मुक्ताकाशी मंच परिसर, किला रोड, झाँसी में किया जा रहा है।
उक्त 10 दिवसीय स्वदेशी मेला में जनपद झाँसी तथा प्रदेश के अन्य जनपदों से उद्यमियों/हस्तशिल्पियों द्वारा अपने उत्कृष्ट उत्पादों का प्रदर्शन व बिक्री की जा रही है। मेला में रानीपुर के चादर, झाँसी के सॉफ्ट ट्वायज, दीपावली के सजावटी सामान, दीवाली का सामान दिया-झालर, सिल्क साड़ी, सहारनपुर का फर्नीचर, भदोही के कालीन आदि के लगभग 100 स्टॉल लगे हैं, जिनका सामान अत्यन्त कम कीमत पर मिल रहा है।
उक्त के साथ ही स्थानीय/बाहरी कलाकारों द्वारा सायं कालीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। आज इसी कड़ी में आज बुन्देलखण्ड के सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार एवं एंकर श्री एम0एस0 हाशमी द्वारा अपने हास्य प्रोग्राम चुटकुलों आदि से महफिल सजाई। श्री हाशमी द्वारा कई नामी हस्तियों की आवाज निकालकर स्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया।
इसी क्रम में श्री श्याम जादूगर द्वारा अपने जादुई करतबों से बच्चों व बड़ों को खूब अचम्भित किया। श्री श्याम जादूगर द्वारा फोटोफ्रेम से कबूतर निकालकर, बच्चों को खाली बोतल से कोल्ड ड्रिंक्स निकाली, खाली बॉक्स से पैसे , पेपर बॉक्स निकालकर लोगों को हैरत में डाल दिया।
कल दिनांक 14.10.2025 को सांस्कृतिक संध्या में बुन्देलखण्ड ही नहीं समूचे उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध शास्त्रीय संगीतकार श्री समीर भालेराव जी व उनकी टीम के द्वारा अपने सांस्कृतिक संगीतों से शाम सजाई जाएगी।
आज की सांस्कृतिक संध्या के मुख्य अतिथि श्री श्याम बिहारी गुप्त जी, मा0 राज्यमंत्री, उ0प्र0 गौ सेवा, उ0प्र0 सरकार रहे।
इसी क्रम में मा0 सांसद झाँसी ललितपुर श्री अनुराग शर्मा एवं श्री बिहारी लाल आर्य मा0 महापौर नगर निगम द्वारा मेला में प्रत्येक स्टॉल पर जाकर कुछ न कुछ खरीददारी की व शिल्पियों का मनोबल बढ़ाया।
कार्यक्रम में कई गणमान्य नागरिक व हस्तशिल्पी उद्यमियों द्वारा उपस्थिति रही। कार्यक्रम के अन्त में उपायुक्त उद्योग द्वारा उपस्थित मुख्य अतिथि व आगन्तुकों, कलाकारों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। साथ ही आगामी दिनों में जनपद के समस्त जनमानस से अधिक से अधिक संख्या में मेला परिसर में आने हेतु अपील की गई।
—————–