• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

 ** आगामी दीपावली त्योहार को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस अलर्ट मोड पर

ByNeeraj sahu

Oct 18, 2025
 ** आगामी दीपावली त्योहार को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस अलर्ट मोड पर
 ** जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने नगर के व्यस्ततम बाजार में भ्रमण कर नागरिकों को दिलाया सुरक्षा का एहसास
 ** आम जनमानस से शांतिपूर्ण त्यौहार मनाते हुए आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील
 ** नगर के व्यस्ततम बाजारों में पुलिस फुट पेट्रोलिंग किए जाने के दिए निर्देश
 ** आवागमन सुव्यवस्थित करने के लिए व्यापारी दुकान के बाहर सामान न रखने दी सलाह
     त्यौहारों के दृष्टिगत जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री बीबीजीटीएस मूर्ति ने थाना कोतवाली अंतर्गत मानिक चौक एवं सराफा बाजार आदि स्थानों पर पुलिस बल के साथ पैदल गश्त करते हुए शांति व्यवस्था/कानून व्यवस्था का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए।
     इन दिनों बाजार में खरीददारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है, ऐसे के अपराधी सक्रिय हो जाते है और अपराध को अंजाम देते हैं। लोगों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन सहित पुलिस भी अलर्ट पर है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है।
     जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नगर मजिस्ट्रेट व क्षेत्राधिकारी पुलिस सहित थाना कोतवाली पुलिस बल के साथ थाना कोतवाली क्षेत्र के मानिक चौक, सर्राफा बाजार, आदि प्रमुख स्थानो पर पैदल गश्त की गयी। पैदल गश्त के दौरान दो पहिया वाहन चालको से हेलमेट लगाने एवं यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरुक किया गया ।
     जिलाधिकारी ने पैदल गश्त के दौरान व्यापारी प्रतिनिधियों व आमजन मानस से संवाद किया तथा सीसीटीवी कैमरे 24×7 संचालित किए जाने हेतु अपील की। उन्होंने भ्रमण के दौरान आम जन में सुरक्षा का भाव जागृत कर त्योहारों में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु, आमजन से वार्ता कर उन्हें सुरक्षा व्यवस्था के प्रति आश्वस्त कराया गया। त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए व्यापारियों से दुकान के बाहर रोड़ पर सामान न रखने हेतु कहा गया जिससे भीड़ भाड़ की स्थिति उत्पन्न न होने पाये और यातायात सुचारू रूप से चल सके ।
      इस अवसर पर एसपी सिटी सुश्री प्रीति सिंह,नगर मैजिस्ट्रेट श्री प्रमोद झा, सीओ ट्रैफिक श्री रामवीर सिंह, इंस्पेक्टर कोतवाली  सहित नगर एवं संबंधित थाने की फोर्स उपस्थिति रही।
Jhansidarshan.in