• Sat. Oct 18th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*दीपावली का त्यौहार प्रेम, सद्भाव और सौहार्द के साथ मनाएं — थाना प्रभारी वेद प्रकाश पांडे*

ByNeeraj sahu

Oct 15, 2025

दीपावली का त्यौहार प्रेम, सद्भाव और सौहार्द के साथ मनाएं — थाना प्रभारी वेद प्रकाश पांडे

बाजारों में रहेगी पुलिस की कड़ी चौकसी, बिना लाइसेंस पटाखा बेचने वालों पर होगी कार्रवाई, हाईवे किनारे लगेंगी दुकानें, जुआरियों पर कसेगा शिकंजा

संवाददाता : दयाशंकर साहू पूंछ 
पूँछ (झाँसी)।

आगामी दीपावली पर्व को लेकर थाना पूँछ परिसर में थाना प्रभारी वेद प्रकाश पांडे की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नगर क्षेत्र के प्रमुख व्यापारीगण, ग्राम प्रधान, समाजसेवी, गणमान्य नागरिक तथा पत्रकारगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

थाना प्रभारी वेद प्रकाश पांडे ने बैठक में सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि दीपावली का त्यौहार प्रेम, सद्भाव और आपसी भाईचारे के साथ मनाया जाए। उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान बाजारों में पुलिस की सघन चौकसी रहेगी ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या अप्रिय घटना को रोका जा सके।

उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि नगर के भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में भारी वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि पटाखों की बिक्री केवल उन्हीं व्यापारियों को करने की अनुमति होगी जिनके पास वैध लाइसेंस है। बिना लाइसेंस के पटाखा बेचते पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

थाना प्रभारी ने यह भी चेतावनी दी कि दीपावली के दौरान जुआ खेलना या इस प्रकार की किसी भी अवैध गतिविधि में शामिल होना अपराध की श्रेणी में आता है, ऐसे में पकड़े जाने वालों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा।

बैठक में मौजूद लोगों को थाना प्रभारी ने सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देश दिए और कहा कि सभी नागरिक पुलिस प्रशासन का सहयोग करें ताकि दीपावली का पर्व शांति और सुरक्षा के साथ संपन्न हो सके।

बैठक समाप्त होने के बाद थाना प्रभारी वेद प्रकाश पांडे ने अपनी टीम के साथ उन स्थलों का निरीक्षण भी किया, जहाँ दीपावली के अवसर पर आतिशबाजी और पटाखों की दुकानें लगाई जाती हैं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुरक्षा मानकों की समीक्षा की और दुकानों की उचित दूरी, अग्निशमन व्यवस्था तथा जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आवश्यक निर्देश दिए।

इस मौके पर देवेंद्र सिंह परिहार, बब्बू राजा, लाखन सिंह यादव, साईं रामकुमार यादव, राम राजा राजपूत, अंकित सोनी, लला सोनी, मनी सोनी, यगेश यादव, जीतू यादव, संजय खरे, गोविंद सिंह यादव, नन्ना निरपत राजपूत, गज्जू राजपूत, राजू दुबे, दीपक राम तिवारी, विकास अग्रवाल, नरेंद्र सविता, दयाशंकर साहू, नीरज लखेरा, उप निरीक्षक दलवीर सिंह, कांस्टेबल अनुराग सिंह, अजीत, देवेंद्र श्रीपाल सहित थाना का समस्त पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा।

थाना प्रभारी ने अंत में सभी नागरिकों से अपील की —

> “दीपावली का पर्व दीपों के प्रकाश के साथ-साथ आपसी प्रेम, भाईचारे और एकता के संदेश को फैलाने का अवसर है। सभी लोग मिल-जुलकर त्यौहार मनाएं और शांति बनाए रखें।”

Jhansidarshan.in