*मण्डलीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में उमड रही भीड़, जमकर हो रही खरीददारी*
———————
झांसी : माननीय जन प्रतिनिधियों द्वारा मण्डलीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का प्रतिदिन भ्रमण किया जा रहा है, साथ ही खादी से निर्मित खादी के आधुनिक डिजाइन के वस्त्रों एंव ग्रामोद्योग उत्पादों की भी खरीदारी की जा रही है।
मा० सदस्य विधान परिषद उ०प्र० श्री रामतीर्थ सिंघल एवं क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भाजापा द्वारा मण्डल स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए खादी ग्रामोद्योग उत्पादों की प्रशंसा व्यक्त की गयी एंव खरीददारी भी गयी।
मा0 सदस्य विधान परिषद उ0प्र0 श्री रामतीर्थ सिंघल ने कहा कि खादी के क्षेत्र में हमारी सरकार द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है, खादी बन्द कारखानो को चालू कराया गया है, जिससे खादी के उत्पादन एंव ब्रिकी में आशातीत वृद्धि हुयी है। उन्होंने ने कहा कि खादी वस्त्र नही विचार है, खादी के कपडे पहने से शरीर में कोई स्किन सम्बन्धित कोई रोग नहीं होता, क्योकि खादी ही ऐसा वस्त्र है, जो गर्मी में ठण्डा और सर्दी में गरम रखता है। भारत को अत्मनिर्भर बनाने में ग्रामीण कुटीर उद्योगो का महत्वपूर्ण योगदान है।
श्री रामकिशोर गुप्ता परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी द्वारा उ०प्र०खादी ग्रामोद्योग बोर्ड एंव उ०प्र० माटीकला बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी।
परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी श्री रामकिशोर गुप्ता द्वारा मा० सदस्य विधान परिषद श्री रामतीर्थ सिंघल को साल उढ़ाकर तथा ग्रामोद्योग उत्पाद भेंट कर सम्मान किया गया।
मा0 मुख्यमंत्री जी, उ0प्र0 सरकार की मंशानुरूप यूपी ट्रेड शो के अन्तर्गत जनपद स्तर पर 10 दिवसीय स्वदेशी मेला का आयोजन दिनाँक 09.10.2025 से 18.10.2025 तक झाँसी में मुक्ताकाशी मंच के मैदान, किला रोड, झाँसी में 10 दिवसीय “स्वदेशी मेला” का आयोजन मुक्ताकाशी मंच परिसर, किला रोड, झाँसी में किया जा रहा है।
उक्त के साथ ही स्थानीय/बाहरी कलाकारों द्वारा सायं कालीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। आज इसी कड़ी में बुन्देलखण्ड का मशहूर डांस ग्रुप रिवॉल्यूशन डांस अकेडमी के डायरेक्टर श्री अभिषेक व उनकी टीम के द्वारा अपने उत्कृष्ट डांस की प्रस्तुतियाँ की र्गइं।
उक्त 10 दिवसीय स्वदेशी मेला में जनपद झाँसी तथा प्रदेश के अन्य जनपदों से उद्यमियों/हस्तशिल्पियों द्वारा अपने उत्कृष्ट उत्पादों का प्रदर्शन व बिक्री की जा रही है। मेला में रानीपुर के चादर, झाँसी के सॉफ्ट ट्वायज, दीपावली के सजावटी सामान, दीवाली का सामान दिया-झालर, सिल्क साड़ी, सहारनपुर का फर्नीचर, भदोही के कालीन बनारसी साडियां आदि के लगभग 100 स्टॉल लगे हैं, जिनका सामान अत्यन्त कम कीमत पर मिल रहा है।
आज की सांस्कृतिक संध्या के मुख्य अतिथि श्री रामतीर्थ सिंघंल, मा0 सदस्य, उ0प्र0 विधान परिषद रहे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शहर की कई गणमान्य नागरिक, मेला के दर्शकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अन्त में मनीष चौधरी उपायुक्त उद्योग द्वारा उपस्थित मुख्य अतिथि व आगन्तुकों, कलाकारों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। साथ ही आगामी दिनों में जनपद के समस्त जनमानस से अधिक से अधिक संख्या में मेला परिसर में आने हेतु अपील की गई।