।।ॐ शान्ति ॐ।। ।।बहुत ही दुःखद।।
ज़िला झाँसी के पूँछ क्षेत्र के बहुत ही प्रतिष्ठित वरिष्ठ समाजसेवी पं॰श्री सतीश चंद्र भारद्वाज जी पूर्व प्रधान/पूर्व जिला पंचायत सदस्य पूँछ का आज दिनांक-21-08-2025 को अचानक हृदय गति रुकने से परलोक गमन हो गया है ईश्वर दिव्य पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे।।
अन्तिम संस्कार आज पूँछ में किया जाएगा
।।ॐ शान्ति ॐ।।ॐ शान्ति ॐ।।ॐ शान्ति ॐ।।
।।ॐ शान्ति ॐ।। ।।बहुत ही दुःखद।। ज़िला झाँसी के पूँछ क्षेत्र के बहुत ही प्रतिष्ठित वरिष्ठ समाजसेवी
