• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

निविदा प्रक्रियाओं, वित्तीय पत्रावलियों एवं आई0जी0आर0एस0 के मामलों के निस्तारण में संवेदनशीलता का विशेष ध्यान दें अधिकारी: मण्डलायुक्त*

ByNeeraj sahu

Oct 18, 2025
*निविदा प्रक्रियाओं, वित्तीय पत्रावलियों एवं आई0जी0आर0एस0 के मामलों के निस्तारण में संवेदनशीलता का विशेष ध्यान दें अधिकारी: मण्डलायुक्त*
*सीएम युवा उद्यमी योजना, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, ओडीओपी योजना एवं मत्स्य विभाग में केसीसी आवेदनों का निस्तारण शीघ्रता से पूर्ण करें बैंक अधिकारी*
*विकसित भारत अभियान को सफल बनाने प्राथमिक/माध्यमिक/उच्चत्तर विद्यालय के शिक्षकों, बाल विकास एवं पुष्टाहार, कृषि, लोक निर्माण, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, महिला कल्याण सहित अन्य विभागों के कार्मिकों तथा महानुभावों के सुझाव प्राप्त कर शासन को उपलब्ध करायें*
*खाद आपूर्ति के दृष्टिगत विभागीय अधिकारी केन्द्रों पर खाद की उपलब्धता एवं वितरण की स्थिति का प्रचार-प्रसार करायें, खाद की जमाखोरी एवं अतिरिक्त शुल्क की शिकायतों पर नियंत्रण हेतु 05-05 फर्टीलाइजर्स एवं सहकारी समितियों सहित व्यक्तिगत खाद-बीज केन्द्रों का निरीक्षण करें अधिकारी*
*अंत्येष्टि स्थलों को पक्की सड़कों के निर्माण से जोड़कर ग्राम पंचायतों में नवनिर्मित अंत्येष्टि स्थलों पर वाटिका भी बनवायें*
*मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में विकास कार्यो की मण्डलीय समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में संपन्न*
—————————
        झांसी: आज मण्डलायुक्त श्री बिमल कुमार दुबे की अध्यक्षता में विकास कार्यो की मण्डलीय समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में आयोजित की गयी।
        समीक्षा बैठक के दौरान मंडलायुक्त महोदय ने श्रम विभाग, महिला कल्याण विभाग, कृषि विभाग, जिला नगरीय विकास अभिकरण विभाग, पर्यटन विभाग, पशुपालन विभाग, सहाकरिता विभाग, पंचायतीराज विभाग, लोक निर्माण विभाग एवं शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी के विजन के अनुरुप वर्ष 2048 तक विकसित भारत की संकल्पना को साकार बनाने के लिए विकसित भारत अभियान की सफलता हेतु प्राथमिक विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय, उच्च माध्यमिक तथा स्नातक/परास्नातक विद्यालय के शिक्षकों, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, कृषि विभाग, लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, महिला कल्याण विभाग सहित अन्य विभागों के कार्मिकों तथा महानुभावों के सुझाव प्राप्त कर शासन को विवरण आख्या उपलब्ध करायें। जनपद जालौन में बैंकों में अनावश्यक रुप से लम्बित आवेदनों पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुये मण्डलायुक्त ने जालौन के बैंक कार्मिकों को अपनी कार्यशैली में सुधार लाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि सीएम युवा उद्यमी योजना, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, ओडीओपी योजना एवं मत्स्य विभाग के अन्तर्गत केसीसी के लम्बित आवेदनों का निस्तारण शीघ्रता से पूर्ण करें।
        मण्डलायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि जीरो पाॅवर्टी अभियान सरकार की शीर्ष प्राथमिकता में सम्मिलित है, इसके अन्तर्गत प्रत्येक गरीब व्यक्ति को सम्बन्धित विभागीय योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। उन्होने कहा कि अधिकारी शासकीय हित में किये गये कार्यो को तर्कपूर्ण तरीके से पूर्ण करने का प्रयास करें, इसके साथ ही निविदा प्रक्रियाओं, वित्तीय पत्रावलियों एवं आई0जी0आर0एस0 के मामलों के निस्तारण में संवेदनशीलता का विशेष ध्यान रखें।
        मण्डलायुक्त ने श्रमिकों के रजिस्ट्रेशन हेतु ब्लाॅक स्तर पर मेगा कैम्प आयोजित कराने के निर्देश देते हुये कहा कि पंचायती राज, मनरेगा तथा श्रम विभाग संयुक्त रुप से मैगा कैम्पों का आयोजन करायें, जिसमें पूर्व से पंजीकृत श्रमिकों के नवीनीकरण एवं नये श्रमिकों का पंजीकरण पूर्ण करायें, जिससे पंजीकृत श्रमिकों को योजनाओं के लाभ प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि श्रम कानूनों का पालन कराने हेतु ठेकेदारों की जिम्मेदारी तय करें।
      मंडलायुक्त ने कृषि विभाग की समीक्षा निर्देश दिए कि वर्तमान में कृषकों को कृषि कार्य हेतु खाद आपूर्ति के दृष्टिगत विभागीय अधिकारी केन्द्रों पर खाद की उपलब्धता एवं वितरण की स्थिति का व्यापक रुप से प्रचार-प्रसार करायें, जिससे खाद-बीज के केन्द्रों पर अनावश्यक भीड़ एकत्र न हो सके, इसके साथ ही खाद की जमाखोरी एवं अतिरिक्त शुल्क की शिकायतों पर नियंत्रण हेतु अधिकारी प्राथमिकता के साथ नियमित रुप से कम से 05 फर्टीलाइजर्स एवं सहकारी समितियों सहित व्यक्तिगत खाद-बीज केन्द्रों का निरीक्षण कर आख्या उपलब्ध करायें, निरीक्षण के समय सहकारी समितियों के केन्द्रों पर मृदा परीक्षण के मैप की सूची भी चस्पा कराये।
       पंचायती राज विभाग की समीक्षा में निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सभी अंत्येष्टि स्थलों को पक्की सड़कों के निर्माण से जोड़ें, साथ ही ग्राम पंचायतों में नवनिर्मित अंत्येष्टि स्थलों पर वाटिका भी बनवाये, जिससे अन्तिम यात्रा में सम्मिलित लोगों को अंत्येष्टि स्थल पर सुविधा हो सके।
       बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त श्री सुरेश चन्द्र केसरवानी, उप निदेशक अर्थ एवं संख्या श्री एस0एन0 त्रिपाठी, संयुक्त शिक्षा निदेशक श्री राजू राणा, संयुक्त निदेशक कृषि श्री बी0एल0 यादव, उप निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण विभाग मोहम्मद तारिक, अपर नगर आयुक्त श्रीमती रोली गुप्ता, उपायुक्त उद्योग श्री मनीष चौधरी, उप निदेशक उद्यान श्री विनय कुमार, उप निदेशक महिला कल्याण श्री श्रवण कुमार गुप्ता, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री सुरेन्द्र पाल सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Jhansidarshan.in