• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*विशेष सचिव नमामि गंगे ने किया ग्राम पंचायत धिकोली का अमृत सरोवर, लो-कोस्ट नेट शेड हाउस एवं ग्राम पंचायत पुनावलीकलां में निर्मित चेकडैम का स्थलीय निरीक्षण*

ByNeeraj sahu

Sep 28, 2025
*विशेष सचिव नमामि गंगे ने किया ग्राम पंचायत धिकोली का अमृत सरोवर, लो-कोस्ट नेट शेड हाउस एवं ग्राम पंचायत पुनावलीकलां में निर्मित चेकडैम का स्थलीय निरीक्षण*
*ग्राम पंचायत गंगावली में इजराइल पद्धति आधारित कृषि को बढ़ावा देने हेतु किसानों के साथ संगोष्ठी सम्पन्न*
——————–
         झांसी: आज विशेष सचिव नमामि गंगे एवं निदेशक भूगर्भ जल विभाग श्री राजेश कुमार प्रजापति ने अटल भूजल योजना के अंतर्गत चयनित ग्राम पंचायत धिकोली का अमृत सरोवर, लो-कोस्ट नेट शेड हाउस एवं ग्राम पंचायत पुनावलीकलां में निर्मित चेकडैम का भौतिक निरीक्षण किया। इसके उपरान्त जनपद झाँसी के विकास खंड बड़गांव की ग्राम पंचायत गंगावली में इजराइल पद्धति आधारित कृषि को बढ़ावा देने हेतु किसानों के साथ संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
          संगोष्ठी में विशेष सचिव द्वारा किसानों को इजराइल तकनीक से की जाने वाली उन्नत कृषि पद्धति की जानकारी दी गई तथा ग्राम स्तर पर इस तकनीक को लागू करने की बात कही गई। उन्होंने यह भी बताया कि इस परियोजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत की 10 हेक्टेयर कृषि भूमि किसानों की सहमति से प्रयोग हेतु ली जाएगी, जिस पर उन्नत कृषि कार्य किए जाएंगे।
          इस अवसर पर अधिशाषी अभियंता, भूगर्भ जल विभाग श्री अनुपम श्रीवास्तव, सीनियर जियोफिजिसिस्ट श्री अंकुर श्रीवास्तव, सहायक जियोफिजिसिस्ट श्री मनीष कनौजिया, जिला उद्यान अधिकारी श्री प्रशांत सिंह, अपर जिला कृषि अधिकारी श्री पवन मीना, सहायक अभियंता श्री मानवेन्द्र सिंह सहित कृषि एवं जल से संबंधित अन्य विभागीय अधिकारीगण तथा ग्राम पंचायतों के बड़ी संख्या में ग्रामीणजन भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
Jhansidarshan.in