*धान खरीद की समस्याओं के निराकरण हेतु बनाया गया कन्ट्रोल रुम*
*कार्य दिवस में प्रातः 10 बजे से शाम 06 बजे तक होगा धान खरीद की समस्याओें का निस्तारण*
———————–
झांसी: जिला खाद्य विपणन अधिकारी/अपर जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि खरीद विपणन पर वर्ष 2025-26 में न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना अन्तर्गत धान क्रय में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण हेतु जिला खाद्य विपणन अधिकारी कार्यालय झांसी में कन्ट्रोल रुम की स्थापना की गयी है। उन्होने बताया कि उक्त कन्ट्रोल रुम में सभी कार्य दिवसों में (रविवार एवं राजपत्रित अवकाशों को छोड़कर) प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से सायं 06 बजे तक नियमित रुप से खुला रहेगा।
कन्ट्रोल रुम में किसानों की धान खरीद से सम्बन्धित शिकायतों के निस्तारण हेतु प्रातः 10 बजे से 02 बजे तक कनिष्ठ सहायक श्री राहुल शर्मा एवं अपरान्ह 02 बजे से सायं 06 बजे तक कनिष्ठ सहायक श्री जितेन्द्र साहू की ड्यूटी लगायी गयी है, जिनके द्वारा पंजिका में धान खरीद से सम्बन्धित शिकायतों, उनके स्रोत एवं कृत कार्यवाही का विवरण अंकित किया जायेगा।