• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

गुप्त सूचना पर हरकत में आया प्रशासन,एसडीएम,तहसीलदार और थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर की छापा मार कार्रवाई 

ByNeeraj sahu

Oct 18, 2025
 ** गुप्त सूचना पर हरकत में आया प्रशासन,एसडीएम,तहसीलदार और थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर की छापा मार कार्रवाई
 **  घनी बस्ती के अंदर जनहानि होने से पहले ही अधिकारियों ने की बड़ी कार्रवाई भारी मात्रा में पकड़ा विस्फोटक पदार्थ
 ** मोहल्ला शिवगंज घनी आबादी के बीच मकान में अवैध रूप से बड़ी मात्रा में पटाखे,बम और विस्फोटक किए जब्त
 ** एसडीएम ने की क्षेत्रवासियों से अपील, घर में अवैध रूप से पटाखों का भंडारण ना करें
 ** इस कार्यवाही से क्षेत्र में मचा हड़कंप,जिलाधिकारी ने की उप जिलाधिकारी सहित टीम की सराहना
     देर रात एसडीएम सुश्री श्वेता साहू को गोपनीय सूचना प्राप्त हुई कि मऊरानीपुर के मोहल्ला शिवगंज में घनी आबादी के बीच एक मकान के अंदर अवैध रूप से बड़ी मात्रा में पटाखे, बम और विस्फोटक सामग्री रखी गई है।
     सूचना मिलते ही तहसील प्रशासन हरकत में आया और उपजिलाधिकारी मऊरानीपुर सुश्री श्वेता साहू, तहसीलदार श्री ललित कुमार पांडेय, थाना प्रभारी श्री इंद्रपाल सरोज तथा फायर ब्रिगेड टीम के साथ संयुक्त रूप से मौके पर पहुंचकर छापेमारी की।
    छापेमारी के दौरान घर के अंदर से भारी मात्रा में तैयार आतिशबाजी, कच्चा बारूद, रॉकेट, बम व अन्य विस्फोटक पदार्थ बरामद किए गए। विस्फोटक सामग्री की मात्रा इतनी अधिक थी कि यदि इसमें जरा सी भी चिंगारी लग जाती, तो आसपास के कई गली-मोहल्लों में बड़ी जनहानि और नुकसान हो सकता था।
     उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में अधिकारियों ने तत्परता दिखाते हुए पूरे घर को घेरकर सुरक्षा व्यवस्था के बीच सभी विस्फोटक सामग्री को जब्त कर सुरक्षित स्थान पर भेजा। इस मामले में घर के मालिक और संबंधित व्यक्तियों से पूछताछ करते हुए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
    उप जिलाधिकारी सुश्री श्वेता साहू ने बताया कि त्योहारों के समय अवैध रूप से पटाखों का भंडारण बेहद खतरनाक है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति घर या बाजार में इस तरह का विस्फोटक सामग्री न रखें, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।
    इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन की सतर्कता की सराहना की और कहा कि समय रहते की गई इस कार्रवाई से एक बड़े हादसे को टाला गया है।
     इस अवसर पर स्थानीय नागरिक, पुलिस एंव फायर ब्रिगेड के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
Jhansidarshan.in