• Sat. Oct 18th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

लड़ाई-झगड़े के मामले में क्रॉस एफआईआर दर्ज की कोंच पुलिस ने

ByNeeraj sahu

Oct 17, 2025

लड़ाई-झगड़े के मामले में क्रॉस एफआईआर दर्ज की कोंच पुलिस ने

जालौन :० कोंच में लड़ाई-झगड़े के एक मामले में कोंच पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से क्रॉस एफआईआर दर्ज की है। कोंच कस्बे के मोहल्ला प्रताप नगर निवासी आशुतोष रावत पुत्र अजय
ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 13 अक्टूबर की रात्रि करीब 8 बजे वह अपने घर से भुंजरया मंदिर पर दर्शन करने के लिए जा रहा था तभी रास्ते मे पुरानी रंजिश को लेकर विशाल व विवेक गुप्ता पुत्रगण रमेश चंद्र गुप्ता, हरीओम यादव पुत्र रामबिहारी, महेंद्र यादव पुत्र चंद्रशेखर निवासी जयप्रकाश नगर ने शराब के नशे में उसे मां बहन की भद्दी गंदी गंदी गालियां देने लगे। विरोध करने पर उपरोक्त लोगों ने उसके साथ मारपीट कर दी व थाने में रिपोर्ट करने की स्थिति में जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इधर, दूसरे पक्ष से मोहल्ला प्रताप नगर निवासी विवेक गुप्ता पुत्र रमेश ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 13 अक्टूबर को करीब 8 बजे वह घर के पास खड़ा हुआ था। इसी दौरान मोहल्ले के ही रहने वाले आशुतोष रावत ने गाली गलौज कर उसके साथ मारपीट की और पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Jhansidarshan.in