यूपी ट्रेड शो के अन्तर्गत जनपद स्तर पर 10 दिवसीय स्वदेशी मेला मुक्ताकाशी मंच परिसर 18 अक्टूबर तक चलेगा
*लोगों को खूब भा रहे खादी के वस्त्र एंव ग्रामोद्योग उत्पाद*
झांसी : मा0 मुख्यमंत्री जी, उ0प्र0 सरकार की मंशानुरूप यूपी ट्रेड शो के अन्तर्गत जनपद स्तर पर 10 दिवसीय स्वदेशी मेला का आयोजन दिनाँक 09.10.2025 से 18.10.2025 तक मुक्ताकाशी मंच परिसर, किला रोड, झाँसी में किया जा रहा है।
10 दिवसीय स्वदेशी मेला में जनपद झाँसी तथा प्रदेश के अन्य जनपदों से उद्यमियों/हस्तशिल्पियों द्वारा अपने उत्कृष्ट उत्पादों का प्रदर्शन व बिक्री की जा रही है। मेला में रानीपुर के चादर, झाँसी के सॉफ्ट ट्वायज, दीपावली के सजावटी सामान, दीवाली का सामान दिया-झालर, सिल्क साड़ी, सहारनपुर का फर्नीचर, भदोही के कालीन आदि के लगभग 100 स्टॉल लगे हैं, जिनका सामान अत्यन्त कम कीमत पर मिल रहा है।
उक्त के साथ ही स्थानीय/बाहरी कलाकारों द्वारा सायं कालीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। आज इसी कड़ी में आज बुन्देलखण्ड ही नहीं समूचे उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध शास्त्रीय संगीतकार श्री समीर भालेराव जी व उनकी टीम के द्वारा अपने शास्त्रीय गायन व गजलों आदि से महफिल सजाई। श्री भालेराव द्वारा “सासों की माला तोरे नाम” आदि अनेक नगमें, भजन, गजल गाकर स्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। गायक श्री अरूण मकडारिया द्वारा भी “तू माने या न माने”, अमोघ पस्तोर द्वारा अँखियाँ हरि दर्शन की प्यासी” गाकर स्रोताओं की तालियां बटोरी । दिनांक 15.10.2025 को सांस्कृतिक संध्या में बुन्देलखण्ड का मशहूर डांस गु्रप रिवॉल्यूशन डांस अकेडमी के डायरेक्टर श्री अभिषेक व उनकी टीम के द्वारा अपने डांस से शाम सजाई जाएगी।
मण्डल स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी मुक्ताकाशी मंच, झांसी में आयोजित की जा रही है, इसमें अलग-अलग शहरों के उत्पादों के स्टाल लगाए गये है, लोगों को खादी के उत्पाद खूब पंसद आ रहे है और इसकी बिकी भी खूब हो रही है।
खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड की ओर से मण्डल स्तरीय खादी एंव ग्रामोद्योग प्रदर्शनी झांसी में प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों के भी स्टाल लगाये गये है, जिनमें बनारसी साडी, खादी के सूट, प्रतापगढ व कानपुर के आधुनिक डिजाइन के खादी के वस्त्र भदोही के कारपेट गलीचे, दरी पंसद आ रहे है, सहारनपुर के डिजाइनर फर्नीचर कानपुर से आयुर्वेदिक औषिधियों एंव जड़ी बूटी तथा मेरठ के आधुनिक डिजाइन के खादी के वस्त्र, हरदोई के डिजाइनर चप्पल जूते चित्रकूट के दर्द निवारक तेल तथा खादी के वूलन शर्ट, जाकेट, सदरी, झॉसी के माटीकला के उत्पाद, मिटटी की बोतल तवे, रानीपुर के खादी के सूती वस्त्र तथा बिकानेर राजस्थान के विभिन्न प्रकार की नमकीन आदि लोगो को खूब पंसद आ रहे है।
प्रदर्शनी में मा० विधायक मऊरानीपुर डा0 रश्मि आर्या एंव मा० जिलाध्यक्ष भाजापा श्री प्रदीप पटेल
द्वारा मण्डल स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया तथा खादी के वस्त्रों एंव ग्रामोद्योगीय उत्पादों की जमकर खरीददारी की गयी।
मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा खादी के वस्त्रों एंव ग्रामोद्योग उत्पादों की प्रशंसा करते हुये कहा गया कि खादी तथा ग्रामोद्योग उद्योग भारत की रीड है, और भारत को आत्मनिर्भर बनाने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका है।
श्री रामकिशोर गुप्ता, परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी द्वारा विभागीय योजनाओ की विस्तृत जानकारी दी गयी।
सांस्कृतिक संध्या के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शहर के कई गणमान्य सहित श्री रामकिशोर जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, श्री महेंद्र श्रीवास्तव, श्री मुकुल पस्तोर आदि रहे । कार्यक्रम के अन्त में मनीष चौधरी उपायुक्त उद्योग द्वारा उपस्थित मुख्य अतिथि व आगन्तुकों, कलाकारों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। साथ ही आगामी दिनों में जनपद के समस्त जनमानस से अधिक से अधिक संख्या में मेला परिसर में आने हेतु अपील की गई।