नगर निकाय इनोवेटिव आइडियाज के साथ अपनी आय बढ़ाएं :-जिलाधिकारी
** कॉर्पोरेट क्षेत्र में कम वसूली पर जिलाधिकारी ने जताया असंतोष, सुधार लाए जाने के दिए निर्देश
** वाणिज्य कर विभाग द्वारा माह सितम्बर के लक्ष्य ₹119.90 करोड़ के सापेक्ष ₹65.90 करोड़ वसूली पर डीएम ने की नाराजगी व्यक्त
** त्योहारों की दृष्टिगत जनपद में प्रवर्तन कार्यों में और सुधार लाए जाने के दिए निर्देश
** तहसील स्तर पर आबकारी विभाग की आरसी की वसूली में तेजी लाए तहसीलदार
** एसडीएम क्षेत्र में कृषि निवेश वितरण में तेजी लाएं, विशेष रूप से तहसील टहरौली में तेजी लाए जाने के दिए निर्देश
** अधिशासी अधिकारी रात्रि में भी अभियान चला कर रोड पर छुट्टा गोवंश को न बैठने दें, उन्हें स्थानीय स्थानीय गो-आश्रय केंद्र में संरक्षित करें
** विविध देय वसूली बढ़ाने के लिए एसडीएम रोस्टर बनाकर नायब तहसीलदार/ अमीन को सुबह-सुबह करें रवाना
जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में कर-करेत्तर एवं विविध देय सहित प्रवर्तन कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक ली।
बैठक में कर-करेत्तर एवं विविध देय, प्रवर्तन कार्य तथा आरसी वसूली की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त निकायों में इनोवेटिव आईडिया अपनाते हुए अपनी आय बढ़ाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों को अपने क्षेत्र में बारात घर बनाए जाने का सुझाव दिया ताकि निकाय को एक नियमित आय हो। उन्होंने निर्देश दिए कि अभियान चलाकर सभी निकाय अपनी संपत्ति का ब्यौरा एकत्र करें यह अति आवश्यक है ताकि आय में बढ़ोत्तरी की जा सके।
जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने कर-करेत्तर की समीक्षा के दौरान वाणिज्य कर विभाग, परिवहन विभाग एवं स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग द्वारा मासिक लक्ष्य के सापेक्ष वसूली कम होने पर नाराजगी व्यक्त की, उन्होंने वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों को वसूली बढ़ाए जाने के निर्देश देते हुए इन्फोर्समेंट के कार्यों पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने जॉइंट कमिश्नर को कॉरपोरेट क्षेत्र में कम वसूली पर फटकार लगाते हुए लगभग 15 हजार फर्मों के मात्र 23 करोड़ रुपये की वसूली होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उद्यमियों के साथ बैठक करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने कर-करेत्तर की समीक्षा करते हुए वाणिज्य कर विभाग द्वारा सितम्बर में ₹119.90 करोड़ के सापेक्ष मात्र 65.90 करोड़ की वसूली जो मासिक लक्ष्य से 54 करोड़ रुपए कम है, उन्होंने वसूली बढ़ाए जाने के लिए एडिशनल कमिशनर स्तर पर टारगेट फिक्स करते हुए वसूली बढ़ाए जाने और क्षेत्र भ्रमण के दौरान जीएसटी चोरी रोकने के प्रयासों में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान राज्य उत्पाद शुल्क (आबकारी) विभाग की समीक्षा करते हुए विभाग द्वारा मासिक लक्ष्य लगभग पूर्ण करने पर सन्तोष व्यक्त किया, उन्होंने उपस्थित एसडीएम और आबकारी अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि क्षेत्र में दुकानों से गाँजा बेचने की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं, सख्ती से भ्रमण करते हुए रोका जाना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होंने शिक्षण संस्थानों के आस-पास नशीले पदार्थों की बिक्री कतई। न हो इसे भी सुनिश्चित निश्च करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की प्रवर्तन कार्यों में भी तेजी लाएं और जारी आरसी जिसमें श्री प्रशांत राजा,श्री ओमप्रकाश चौरसिया एवं सदर तहसील के श्री अमित साहू से आरसी वसूली करना सुनिश्चित करें ताकि वार्षिक लक्ष्य को पूरा किया जा सके। उन्होंने माह के लक्ष्य ₹47.32 करोड़ के सापेक्ष ₹45.57 करोड़ वसूली पर संतोष व्यक्त किया और इसे बढ़ाए जाने के लिए प्रवर्तन कार्यों में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में दुकानों के बाहर अथवा सार्वजनिक स्थलों पर खड़े होकर मदिरा पान करने वालों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने मालकर, वाहन कर, यात्री कर की समीक्षा करते हुए माह के लक्ष्य के सापेक्ष कम वसूली करने पर नाराजगी व्यक्त की, उन्होंने शासन द्वारा प्रदत्त वार्षिक लक्ष्य की शत प्रतिशत पूर्ति के लिए विभाग के सोर्स की जानकारी ली और प्रवर्तन कार्यों को और प्रभावी बनाए जाने के निर्देश देते हुए कार्य करने की नसीहत दी। विभाग द्वारा माह के लक्ष्य ₹13.56 करोड़ के सापेक्ष ₹11.37 करोड़ वसूली पर असंतोष व्यक्त किया और वसूली को बढ़ाए जाने के निर्देश दिए। प्रवर्तन कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों में और तेजी लाए जाने और ओवर लोडिंग वाहनों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए ताकि लक्ष्य को पूरा वसूला जा सके।
जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने बैठक में उपस्थित अधिशाषी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा की रात्रि में अभियान चलाकर रोड पर गोवंश को न बैठने दिया जाए,उन्हें स्थानीय गो-आश्रय स्थल पर संरक्षित किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि रोड पर छुट्टा गोवंश दिखाई देते हैं तो कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
इस अवसर पर अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री वरुण कुमार पांडेय, अपर जिलाधिकारी न्याय श्री अरुण कुमार गौड़, एसडीएम सदर श्री गोपेश तिवारी, एसडीएम टहरौली श्री गौरव आर्या, एसडीएम मोंठ श्री अवनीश तिवारी, एसडीएम मऊरानीपुर सुश्री श्वेता साहू , एसडीएम गरौठा श्री सुनील कुमार सहित व्यापार कर, आबकारी विभाग, खनिज विभाग,परिवहन, विभाग एंव समस्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार आदि उपस्थित रहे।