दिव्यांगजन दीपावली मेला का हुआ भव्य समापन, सम्मान पत्र पाकर खिले प्रतिभागियों के चेहरे
———————-
झांसी : आज जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, झांसी एवं संस्कार संरक्षण समिति के द्वारा आयोजित मंडल स्तरीय दिव्यांगजन दीपावली मेला का आज सफलतापूर्वक समापन हुआ। मेले के समापन समारोह में सभी प्रतिभागियों को सम्मान पत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में श्री शिव सिंह उपनिदेशक दिव्यांग कल्याण, श्री एसएन त्रिपाठी उपनिदेशक समाज कल्याण, श्री के.पी. सिंह, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, डॉ एस के राय प्राचार्य बुंदेलखंड महाविद्यालय झांसी, एवं सुशील जांगड़े अध्यक्ष संस्कार संरक्षण समिति मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
अतिथियों द्वारा मेले में भाग लेने वाले दिव्यांगजनों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए और उनके उत्साह तथा आत्मनिर्भरता की सराहना की गई। साथ ही उन सामाजिक कार्यकर्ताओं, संस्थाओं और राज्य स्तरीय खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है।
अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे आयोजन न केवल दिव्यांगजनों को आत्मविश्वास प्रदान करते हैं, बल्कि समाज में उनके प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण को भी बढ़ावा देते हैं।
कार्यक्रम का संचालन शिवानी वर्मा द्वारा किया साथ ही मदन वर्मा, सरदार अभिजीत, सेजल अग्रवाल, सीमा श्रीवास्तव, जितेंद्र खरे, शैलेंद्र सिंह राजपूत, चंदन असौलिया, मोहन खस, शानू सिद्दीकी, वंदना वर्मा, अनूप कुमार, सर्वेश सक्सेना, आदि उपस्थित रहे अंत में सुशील जांगड़े ने सभी का आभार व्यक्त किया।