मण्डलीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में कवि सम्मेलन की रही धूम
जनपद वासियों द्वारा प्रदर्शनी में की जा रही जमकर खरीददारी
—————————
झांसी: मुक्ता काशी मंच पर आयोजित मण्डल स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में विराट कवि सम्मेलन का शानदार आयोजन किया गया, जिसमें कवि श्री रिपुसूदन नामदेव द्वारा खादी पहनकर गाॅधी देश को आजादी दिला गये कविता पर बेहतरीन प्रस्तुति दी। वरिष्ठ कवियों द्वारा आपरेशन सिन्दूर पर बहुत ही सुन्दर काव्य पाठ करते हुये झाॅसी के जनपद वासियों का मनमोह लिया, इस अवसर पर श्री प्रदीप सरावगी मा0अध्यक्ष दुग्ध संघ तथा रामकिशोर गुप्ता परिक्षेेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी द्वारा आये हुये सभी वरिष्ठ कवियों को स्वागत कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
मण्डल स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में जनपद वासियों द्वारा जमकर खरीददारी की जा रही है, जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों उप निदेशक अर्थ एवं संख्या श्री एस0एन0 त्रिपाठी, मण्डलीय परियोजना प्रबन्धक श्री आनन्द चैबे एवं सहायक निदेशक सूचना श्री सुरजीत सिंह द्वारा अपने परिवार के साथ प्रदर्शन का अवलोकन करते हुये साड़ी, सूट, हस्तनिर्मित उत्पाद, बच्चों के खिलौने, गरम चादरें, सौन्दर्य सम्बन्धी हस्तनिर्मित देशी उत्पाद, आवंला केन्डी सहित विभिन्न उत्पादों की खरीददारी की गयी। प्रदर्शन में जनपद वासियों को खादी के वस़़़्त्र, साडियाॅ, प्रतापगढ के आवंले अचार-मुरबे तथा सहारनपुर के डिजायनर फर्नीचर खूब भा रहे है, और जमकर खदीददारी कर रहे है। मण्डलीय खादी ग्रामोद्योग अधिकारी रामकिशोर गुप्ता उ0प्र0खादी ग्रामोद्योग बोर्ड एंव उ0प्र0 माटीकला बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रतिदिन दी जा रही है।