• Sat. Oct 18th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

समूह की महिलाये लगाएगी अपने उत्पादों के स्टाल, बुन्देलखण्ड महाविद्यालय में लगेगा मंडलीय सरस मेला

ByNeeraj sahu

Oct 14, 2025
समूह की महिलाये लगाएगी अपने उत्पादों के स्टाल
बुन्देलखण्ड महाविद्यालय में लगेगा मंडलीय सरस मेला
        गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तत्वावधान में मंडलीय सरस मेला का आयोजन बुंदेलखंड कॉलेज के प्रांगण में किया जा रहा है ।
        मंडलायुक्त बिमल कुमार दुबे के निर्देशन में मेला दिनांक 14 अक्टूबर से प्रारंभ होकर के 18 अक्टूबर 2025 तक चलेगा जिसमें स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाए गए प्रोडक्ट आमजन के लिए विक्रय एवं प्रदर्शनी हेतु स्टॉल लगेगे, साथ ही खान-पान के स्टाल भी लगेंगे। आमजन सक्रिय उपस्थिति से समूह की महिलाओं का हौसला बढ़ेगा। इस अवसर पर उन्होंने सभी को सपरिवार मेले में उपस्थित रहने के लिए आहवान किया है।
      मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद ने अवगत कराया है कि जनपद के आठों विकासखंड सहित मंडल के तीनों जनपदों से स्वयं सहायता समूह की महिलाएं  स्टाल लगाएगी। शहरी क्षेत्र में संचालित स्वयं सहायता समूह के महिलाओं द्वारा भी इसमें प्रतिभाग़ किया जाएगा। इसके अतिरिक्त जनपद में संचालित विभिन्न स्वय सेवी संस्थाओं द्वारा भी उनके द्वारा संचालित  गतिविधियां के  स्टॉल लगाए जाएंगे। मेले से महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ाने के साथ-साथ उनके आमदनी में वृद्धि होगी जो उनके परिवार में खुशहाली आएगी।उन्होंने मेले में अधिक से अधिक संख्या में परिवार सहित आने को आमन्त्रित किया हैं।
Jhansidarshan.in