• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

हस्तनिर्मित उत्पादों की खरीद से आमजनमानस में स्वदेशी की भावना हुई मजबूत: जिला पंचायत अध्यक्ष*

ByNeeraj sahu

Oct 18, 2025
*हस्तनिर्मित उत्पादों की खरीद से आमजनमानस में स्वदेशी की भावना हुई मजबूत: जिला पंचायत अध्यक्ष*
*प्रदर्शनी में डीएम, एसएसपी ने स्वदेशी उत्पादों को खरीदा, शिल्पियों का किया उत्साहबर्धन*
*मण्डलीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में 01 करोड़ से अधिक की बिक्री पर शिल्पियों में खुशी की लहर*
*माटीकला के शिल्पकारों एंव ग्रामोद्योग उद्यमियो को प्रशस्त्रि एवं पुरस्कार राशि प्रदान कर किया सम्मानित*
—————————
      झांसी: आज मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष श्री पवन कुमार गौतम के मुख्य आतिथ्य में 10 दिवसीय मण्डल स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी एवं यूपी ट्रेड शो के अन्तर्गत स्वदेशी मेला का भव्य समापन मुक्ताकाशी मंच, परिसर, झांसी में किया गया।
     मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष श्री पवन कुमार गौतम ने अपने सम्बोधन में कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी एवं मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा वर्ष 2047 तक विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश की संकल्पना को साकार बनाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होने कहा कि मण्डल स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों में स्वदेशी की भावना और मजबूत हुयी है। उन्होेने कहा कि हस्तशिल्प और हस्तकला को प्रोत्साहन देने की आवश्यकता है। मण्डल स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी के माध्यम से लोगो में जागरूकता बढी है, तथा झांसी वासी खादी के आधुनिक डिजायन के वस्त्रों तथा ग्रामोद्योग उत्पादों एंव मिटटी के उत्पादों की खरीददारी कर रहे है, इससे शिल्पियों एंव स्टाल लगाने वाले शिल्पियों का उत्साह बढा है। उन्होने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरुप उद्यमियों के विकास हेतु प्रदर्शनी और मेलों का आयोजन किया जा रहा है, जिससे उद्यमियों को लाभ प्राप्त हो सके। इसके साथ ही जिला प्रशासन द्वारा इस प्रदर्शनी का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया गया, जिससे आमजनमानस को इस प्रदर्शनी एवं स्वदेशी मेला का लाभ प्राप्त हुआ। उन्होने कहा कि उद्यमियों को पिछली बार से इस वर्ष अच्छी बिक्री करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है, जिसमें 01 करोड़ से अधिक की बिक्री पर शिल्पियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा था।
      इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री बीबजीटीएस मूर्ति ने प्रदर्शन का अवलोकन करते हुये हस्तनिर्मित उत्पाद, बच्चों के खिलौने, गरम चादरें, हस्तनिर्मित देशी उत्पाद, आवंला केन्डी, खादी के वस्त्र, प्रतापगढ के आवंले अचार-मुरबे तथा सहारनपुर के डिजायनर फर्नीचर सहित विभिन्न उत्पादों की जानकारी प्राप्त की और खादी के वस्त्र एंव सहारनपुर के डिजायनर लकडी के सामान भी क्रय किये, जिससे उद्यमियों का उत्साह भी बढ़ा है।
      प्रदर्शनी समापन अवसर पर मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष श्री पवन कुमार गौतम ने उत्कृष्ट ग्रामोद्योग उद्यमी श्री बृजनन्दन कुशवाहा को प्रथम पुरस्कार, वाकिर खान को द्वितीय प्ररस्कार व शिव कुमार सेन को तृतीय पुरस्कार तथा उत्कृष्ट माटीकला उद्यमी में नारायण प्रजापति को प्रथम, हिमांशु प्रजापति को द्वितीय व किशन प्रजापति को तृतीय पुरस्कार के प्रमाण पत्र भेंटकर सम्मानित किया। इसके साथ ही उद्योग विभाग संचालित स्वदेशी मेला में प्रतिभाग करने वाले उद्यमियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये।
      इस अवसर पर एसपी सिटी प्रीति सिंह, नगर मजिस्ट्रेट श्री प्रमोद झा, उपायुक्त उद्योग श्री मनीष चौधरी एवं सहायक निदेशक सूचना श्री सुरजीत सिंह सहित अन्य पदाधिकारी, अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। मण्डलीय खादी ग्रामोद्योग अधिकारी रामकिशोर गुप्ता ने मा0 जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगणों का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत और आभार व्यक्त किया। प्रदर्शनी का संचालन श्री रिपुसूदन नामदेव द्वारा किया गया।
Jhansidarshan.in