*विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश @2047 तक भारत का विश्व पटल पर विश्व गुरू बनाये जाने के शताब्दी संकल्प में हमारा देश आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर : मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष*
*सभी भारतीय संकल्प लें कि मेहनत, लगन व समर्पण से राष्ट्र को विकसित राष्ट्र बनायेगें*
*महिलाओं को आत्मनिर्भर, स्वावलम्बी बनाकर उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करें*
———————-
आज जिला पंचायत झांसी के सभा भवन में श्री पवन कुमार गौतम मा० अध्यक्ष जिला पंचायत, झांसी की अध्यक्षता तथा मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद श्री रामतीर्थ सिंघल की उपस्थिति में सामान्य बैठक/गोष्ठी सम्पन्न हुई।
गोष्ठी में मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष श्री पवन कुमार गौतम ने अपने सम्बोधन में कहा कि मा० प्रधानमंत्री जी एवं मा० मुख्यमंत्री जी द्वारा विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश @2047 तक भारत का विश्व पटल पर विश्व गुरू बनाये जाने के शताब्दी संकल्प हेतु आज हमारा देश आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है, यहाँ पर छोटी से छोटी चिप से लेकर ब्रह्मास्त्र मिसाइल तक का निर्माण हम सब भारतवासी एक दूसरे के आपसी सहयोग एवं मेहनत से बनाने में सफल हो रहे हैं। अब वो दिन दूर नहीं है जब हम विकसित राष्ट्र के रूप में जल्द ही विश्व पटल पर अपना स्थान बनाने में सफल होगें। आज हमारा देश विश्व में जी०डी०पी० में चौथे स्थान पर है। इसी संकल्प के साथ हम सभी भारतीय संकल्प लें कि हम अपनी मेहनत, लगन व समर्पण से राष्ट्र को विकसित राष्ट्र बनायेगें।
मा० जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि मा० प्रधानमंत्री जी भारत सरकार द्वारा दीपावली पर्व के पूर्व घटी जीएसटी मिला उपहार प्राप्त हुआ है, जिससे देश के मध्यमवर्गीय परिवारों में रोजमर्रा की वस्तुओं में आर्थिक लाभ प्राप्त होगा। इस लाभ से भारत देश को एक नई विकास की विशेष गति प्राप्त होगी। उन्होंने वस्तुओं पर घटी हुई जी०एस०टी० दरों पर विस्तृत चर्चा की, जिस पर उपस्थित चार्टर्ड अकाउंटेंट (सी०ए०) श्री दुष्यन्त चतुर्वेदी, श्री देव जैन, श्री रिषभ अग्रवाल तथा श्री जादौन द्वारा घटी हुई जी०एस०टी० पर सदन को विस्तृत रूप से अवगत कराया गया। मा० अध्यक्ष महोदय इस सम्बन्ध में जन-जन तक जानकारी देने हेतु सभी सम्मानित मा0 जनप्रतिनिधियों / जिला पंचायत के मा० सदस्यों से आवाह्न किया।
मा० जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि मा० प्रधानमंत्री जी एवं मा० मुख्यमंत्री जी द्वारा संचालित महिला सशक्तिकरण के अन्तर्गत मिशन शक्ति फेज 5.0 तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर व स्वावलम्बी तथा अपने अधिकारों के प्रति जागरूकता अभियान व उनसे जुड़ी जन कल्याणकारी योजनाओं जैसे उज्जवला गैस, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं, कन्या विद्या धन योजना, सुमगला योजना एवं जमीनी कागजातों में महिलाओं का नाम अंकित कराया जाए और महिलाओं को सशक्त बनाये जाने वाली योजनाओं को जन-जन तक अवश्य पहुंचाये। उन्होंने सदन में आवाहन करते हुए उपस्थित सभी से सरकार द्वारा संचालित इन योजनाओं में भागीदारी निभाने एवं महिला मिशन शक्ति को आगे बढ़ाने हेतु विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी।
उन्होने कहा है कि हमारे देश में आज की महिलायें किसी भी मायने में कम नहीं हैं। जम्मू कश्मीर में दुर्गम पहाड़ों के मध्य बहने वाली चिनार नदी पर सबसे ऊँचा पुल बनाये जाने एवं भारतीय सेना के द्वारा चलाये गये ऑपरेशन सिन्दूर में महिलाओं का विशेष योगदान रहा है।
साथ ही सदन में उपस्थित स्वयं सहायता समूह की ओर से श्रीमती वीनम वत्स चौहान द्वारा महिला सशक्तिकरण के अन्तर्गत मिशन शक्ति 5.0 के अन्तर्गत जन कल्याणकारी योजनाओं जैसे-उज्जवला गैस, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं, कन्या विद्या धन योजना, सुमंगला योजना के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा कर सदन को अवगत कराया गया।
गोष्ठी/सामान्य बैठक में मुख्य अतिथि मा0 सदस्य विधान परिषद श्री रामतीर्थ सिंघल, जिला पंचायत के मा० सदस्य श्री रोहित राजपूत, श्री विवेक राजपूत श्री जयपाल सिंह, श्रीमती नेहा निरंजन, श्री अमनदीप सिंह, श्री वीर सिंह, श्रीमती राजपति, श्रीमती रश्मि, श्री नृपेन्द्र एवं श्रीमती विनीता सहित जिला पंचायत के अभियन्ता शमशुरहमान वित्तीय परामर्शदाता श्रीमती स्नेहलता चौधरी, प्रशासनिक अधिकारी श्री राघवेन्द्र चतुर्वेदी, श्री रोहित कनौजिया, कुलदीप प्रकाश अवर अभियन्ता, आशुलिपिक श्री पवन कुमार गौतम तथा श्री देवेन्द्र धारिया सहित समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।
बैठक का संचालन अपर मुख्य अधिकारी इं० अली यारिस द्वारा किया गया। अंत में मा० अध्यक्ष महोदय द्वारा गोष्ठी/सामान्य बैठक में उपस्थित जिला पंचायत के मा० सदस्यों, एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट (सी०ए०) का आभार व्यक्त किया गया।