जनपद जालौन के उरई में रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ी गई जिला कारागार में तैनात महिला लिपिक,
पीड़ित की शिकायत पर एंटीकरप्शन टीम ने जिला कारागार उरई के बाहर से किया गिरफ्तार,
प्रधान बंदी रक्षक की मौत के बाद चिकित्सा प्रतिपूर्ति में मांग रही थी महिला लिपिक रिश्वत,
15 हजार रिश्वत की अनेतिक डिमांड के बाद, 10 हजार में तय किया गया था मामला,
मृतक बंदी रक्षक के पुत्र ने एंटीकरप्शन टीम से की थी महिला लिपिक की शिकायत,
झांसी से आई एंटीकरप्शन टीम ने की महिला लिपिक की गिरफ्तारी,
गिरफ्तारी के बाद बिगड़ी महिला रिश्वतखोर लिपिक की हालत,
महिला लिपिक को जिला अस्पताल उरई में कराया गया भर्ती,
उरई जिला कारागार में तैनात महिला कनिष्ठ लिपिक की हुई गिरफ्तारी।
नोट :० जनपद जालौन में भ्रष्टाचार व रिश्वतखोरी में संलिप्त कुछ रिश्वतखोरो की अभी और भी हो सकती है गिरफ्तारियां :० जबरा सूत्र
रविकांत द्विवेदी (RK) रिपोर्टर जालौन