मिशन शक्ति 5.0 के तहत बच्चों और महिलाओं से “शक्ति संवाद” कार्यक्रम विकास भवन सभागार में संपन्न
*योजनाओं के लाभार्थियों, विशेषकर बच्चों और महिलाओं से सीधे संवाद पर केंद्रित रहा कार्यक्रम*
—————————
झाँसी : मिशन शक्ति फेज-5.0 के तहत मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद की अध्यक्षता में “शक्ति संवाद” कार्यक्रम विकास भवन सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उद्देश्य योजनाओं के लाभार्थियों, विशेषकर बच्चों और महिलाओं से सीधे संवाद पर केंद्रित रहा। शक्ति संवाद कार्यक्रम में कुल 142 बच्चों द्वारा प्रतिभा किया गया, जिसमें बाल सेवा योजना कोविड के 37 बच्चे, बाल सेवा योजना (सामान्य) के 35 बच्चे, स्पॉन्सरशिप योजना के 25 बच्चे, कन्या सुमंगला योजना के 10 बच्चे सहित निराश्रित महिला पेंशन योजना की 35 महिला लाभार्थी सम्मिलित रही।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि, “इस संवाद ने योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाई है। किसी भी समस्या आने पर उनके कार्यालय में आ सकते हैं।
कार्यक्रम में सवालों का संतोषजनक समाधान और प्रोत्साहन द्वारा संवाद सत्र अत्यंत जीवंत रहा। लाभार्थियों ने मुख्य विकास अधिकारी के सम्मुख अपने प्रश्न और समस्याएं रखी, जिनका समाधान तत्काल कराया गया एवं शेष समस्याओं के समाधान हेतु जिला प्रोबेशन अधिकारी को सम्बंधित अधिकारी से समन्वय कर निस्तारित कराने के लिए निर्देशित किया गया। लाभार्थियों द्वारा पूछे गए सवालों का मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा सही और संतोषजनक तरीक़े से जवाब दिया। बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ावा देने के लिए उनका मनोबल बढ़ाया गया। अधिकारियों के मार्गदर्शन और आश्वासन के बाद सभी बालिकाएं एवं महिलाएं पूर्ण रूप से संतुष्ट दिखाई दी।
जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि महिला कल्याण विभाग के अंतर्गत जनपद में बाल सेवा योजना कोविड से 418 बच्चों, बाल सेवा योजना (सामान्य) से 1014 बच्चों, कन्या सुमंगला योजना से 38000 बच्चियों, निराश्रित महिला पेंशन योजना से 42309 महिलाओं एवं स्पॉन्सरशिप योजना से 1782 बच्चों को लाभान्वित किया गया है।
उक्त कार्यक्रम में संयुक्त मजिस्ट्रेट श्री अक्षय दीपक, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री सुरेन्द्र कुमार पटेल, सहायक निदेशक सूचना श्री सुरजीत सिंह, महिला कल्याण विभाग में संचालित योजनाओं के लाभार्थी सहित उनके परिवारीजन एवं विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।