• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

मण्डलायुक्त की अनूठी पहल पर ग्रामीणों का हुआ जनकल्याणकारी योजनाओं में पंजीकरण

ByNeeraj sahu

Oct 18, 2025
मण्डलायुक्त की अनूठी पहल पर ग्रामीणों का हुआ जनकल्याणकारी योजनाओं में पंजीकरण
*झांसी मण्डल में 23 विकासखण्ड की 1485 ग्राम पंचायतों में 722 कैम्प के द्वारा वृद्धावस्था पेंशन के 1993, निराश्रित महिला पेंशन के 697, दिव्यांग पेंशन के 299 एवं 1320 श्रमिकों का हुआ पंजीकरण*
*वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन और निराश्रित महिला पेंशन एवं श्रमिक पंजीकरण हेतु 03 दिवसीय विशेष अभियान शिविर आयोजन सम्पन्न*
———————–
      झांसी: मण्डलायुक्त श्री बिमल कुमार दुबे के निर्देशानुसार झांसी मण्डल के तीनों जनपदों (झांसी, जालौन एवं ललितपुर) में वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन और निराश्रित महिला पेंशन, श्रमिक पंजीकरण हेतु पात्र लाभार्थियों के चिन्हांकन के लिए क्रमशः दिनांक 09, 10 एवं 11 अक्टूबर 2025 को 03 दिवसीय विशेष अभियान का आयोजन किया गया, इन विशेष शिविरों के आयोजन का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत पात्र लाभार्थियों को केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुये उन्हे इन योजनाओं के लाभ से शत-प्रतिशत रुप से आच्छादित करना एवं ग्राम पंचायत स्तर पर सार्वजनिक स्थलों पर कचरा निस्तारण, जलभराव नियंत्रण एवं विद्यालय, अस्पताल, मुक्तिधाम, पंचायत भवन इत्यादि के सम्पर्क मार्ग को दुरुस्त कराये जाना रहा।
        इस सम्बन्ध में झांसी मण्डल के समाज कल्याण उप निदेशक श्री एस0एन0 त्रिपाठी ने बताया कि मण्डलायुक्त के निर्देशानुसार झांसी मण्डल के तीनों जनपदों में दिनांक 09, 10 एवं 11 अक्टूबर 2025 को ग्राम पंचायत स्तर पर पेंशन की पात्रता रखने वाले लाभार्थियों का पंजीकरण शिविर आयोजित किया गया, जिसके अन्तर्गत झांसी मण्डल के 23 विकासखण्ड की 1485 ग्राम पंचायतों में 722 कैम्प आयोजित किये गये, जिसमें झांसी मण्डल में वृद्धावस्था पेंशन के 1993, निराश्रित महिला पेंशन के 697 तथा दिव्यांग पेंशन के 299 पात्र लाभार्थियों का पंजीकरण सहित 1320 लाभार्थियों का श्रमिक पंजीकरण किया गया।
       उन्होने बताया कि जनपद झांसी के 08 विकासखण्ड की 496 ग्राम पंचायतों में 211 कैम्प आयोजित किये गये, जिसमें वृद्धावस्था पेंशन के 884, निराश्रित महिला पेंशन के 252 तथा दिव्यांग पेंशन के 113 पात्र लाभार्थियों का पंजीकरण सहित 233 लाभार्थियों का श्रमिक पंजीकरण किया गया। इसी प्रकार जनपद जालौन के 09 विकासखण्ड की 574 ग्राम पंचायतों में 349 कैम्प आयोजित किये गये, जिसमें वृद्धावस्था पेंशन के 592, निराश्रित महिला पेंशन के 260 तथा दिव्यांग पेंशन के 95 पात्र लाभार्थियों का पंजीकरण सहित 418 लाभार्थियों का श्रमिक पंजीकरण किया गया तथा जनपद ललितपुर के 06 विकासखण्ड की 415 ग्राम पंचायतों में 162 कैम्प आयोजित किये गये, जिसमें वृद्धावस्था पेंशन के 517, निराश्रित महिला पेंशन के 185 तथा दिव्यांग पेंशन के 91 पात्र लाभार्थियों का पंजीकरण सहित 669 लाभार्थियों का श्रमिक पंजीकरण किया गया।
Jhansidarshan.in