• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2025 हेतु सिटीजन फीडबैक अधिक से अधिक करायें : मण्डलायुक्त

ByNeeraj sahu

Jul 30, 2025
स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2025 हेतु सिटीजन फीडबैक अधिक से अधिक करायें : मण्डलायुक्त
जनपद एवं विकासखण्ड स्तर के समस्त अधिकारी/कर्मचारी टीम भावना के साथ कार्य करें
मण्डल स्तरीय एक दिवसीय उन्मुखीकरण/प्रशिक्षण कार्यशाला आयुक्त सभागार में सम्पन्न
       झांसी: आज स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2025 एवं ओडीएफ प्लस मॉडल ग्राम के स्थायित्व एवं सृजित परिसम्पत्तियों की क्रियाशीलता विषयक मण्डल स्तरीय एक दिवसीय उन्मुखीकरण/प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन मण्डलायुक्त बिमल कुमार दुबे की अध्यक्षता में नवीन आयुक्त सभागार, झाँसी में किया गया।
      कार्यशाला में मण्डलायुक्त बिमल कुमार दुबे ने सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2025 से सम्बन्धित सिटीजन फीडबैक मण्डल के सभी जनपदों में अधिक से अधिक कराये जाने तथा भारत सरकार से ग्रामों में प्रत्यक्ष अवलोकन हेतु आने वाली टीमों के सत्यापन में कोई भी कमियों प्रदर्शित न हो, इस हेतु जनपद एवं विकासखण्ड स्तर के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा टीम भावना के साथ कार्य करते हुए प्रदेश स्तर पर जनपद एवं मण्डल की रैंक उत्कृष्ट प्राप्त हो सकें।
       आयोजित कार्यशाला में प्रदेश मुख्यालय से सन्दर्भदाता के रूप में ओमप्रकाश मणि त्रिपाठी, स्टेट कन्सल्टेन्ट स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) द्वारा अवगत कराया है कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जलशक्ति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण का आयोजन किया जाता है। वर्ष 2025-26 में स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण किया जा रहा है। इस सर्वेक्षण का उद्देश्य स्वच्छता के संख्यात्मक एवं गुणात्मक दोनों मापदण्डों के आधार पर सभी राज्यों एवं जनपदों की रैंकिंग प्रदान करना है।
      उप निदेशक (पंचायत) अजय आनन्द सरोज द्वारा अवगत कराया गया कि स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2025 (SSG 2025) के अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेस-II के तहत जनपद, विकासखण्ड, गांव एवं परिवार तथा सार्वजनिक स्थलों पर संपन्न गतिविधियों एवं स्थापित इकाइयों मुख्यतः गोवर्धन, प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन, फीकल स्लज प्रबंधन का स्थलीय सत्यापन किया जाएगा। जनपद के सभी गोवर्धन, पीडब्ल्यूएम एवं एफ०एस०एम० इकाईयां तथा प्रत्येक चयनित गांव के विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र स्वास्थ्य केंद्र पंचायत कार्यालय, हाट/ बाजार आदि की स्वच्छता स्थिति का स्थलीय मूल्यांकन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त सेवा स्तरीय प्रगति की निगरानी डेस्कटॉप सत्यापन और जिलों द्वारा की गई रिपोर्टिंग के अनुसार एवं नागरिक फीडबैक फील्ड सर्वेक्षणों और मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से एकत्रित किया जाएगा।
       प्रशिक्षण कार्यशाला में संयुक्त विकास आयुक्त
 ऋषिमुनि उपाध्याय, जिला पंचायत राज अधिकारी, जालौन, झांसी एवं ललितपुर, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी झॉसी, मण्डलीय कन्सल्टेन्ट स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), जिला कन्सलटेन्ट स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), समस्त, खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी (पं०), खण्ड प्रेरक, सचिव ग्राम पंचायत, कन्सलटिंग इंजीनियर आदि उपस्थित रहे।
Jhansidarshan.in