• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*चिकित्सा सुविधायें बेहतर बनाने के लिए अभिनव प्रयोग करें: मण्डलायुक्त*-=-=

ByNeeraj sahu

Jul 31, 2025

*नवजात शिशुओं की विकृत बीमारियों का सरकार द्वारा मुफ्त इलाज की सुविधा*

*बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष जोर, कुपोषित बच्चों को अवश्य चिन्हित करें*

*प्रदेश में टीबी मरीजों को पोषण किट वितरण अभियान में झांसी मण्डल प्रथम*

*अभियान चलाकर शेष पात्र लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाने के निर्देश*

*मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेलों का स्थलीय निरीक्षण करें अधिकारी*

*जन आरोग्य समितियों को सक्रिय बनाने के स्पष्ट निर्देश*
——————
झांसी: मण्डलायुक्त बिमल कुमार दुबे ने स्वास्थ्य कार्यक्रमों की मण्डलीय समीक्षा करते हुये स्वास्थ्य कार्यकर्मों के प्रति संवेदनशील रहकर कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने झांसी मण्डल के तीनों जनपदों झांसी, ललितपुर एवं जालौन के मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिये कि जनसामान्य को चिकित्सा सुविधायें बेहतर बनाने के लिए अभिनव प्रयोग करें, ताकि आमजनमानस को स्वास्थ्य सम्बन्धी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समय से मिल सकें।
मण्डलायुक्त ने कहा कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य (आर.बी.एस.के.) के अन्तर्गत जन्मजात विकृतियों/स्वास्थ्य समस्याओं के बच्चों को चिन्हित करने के लिये शिक्षा विभाग व आँगनबाड़ी के साथ अभियान चलाया जाये, जिसमें सरकार द्वारा नवजात शिशुओं की विकृत बीमारियों का निःशुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी। उन्होने आमजनमानस में जानकारी के लिए हिन्दी में पोस्टर तैयार कराकर सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सहित समस्त स्थलों पर पोस्टर चस्पा कराने के निर्देश दिये। उन्होने बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष जोर देते हुये कहा कि कुपोषित बच्चों को गहनतापूर्वक अवश्य चिन्हित करें, जिससे बच्चों के स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं का निराकरण किया जा सके।
मण्डलायुक्त ने प्रदेश में टीबी मरीजों को पोषण किट वितरण अभियान में झांसी मण्डल प्रथम आने पर बधाई देते हुये स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों इसी प्रकार के तेज गति के साथ कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होने स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिये कि प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की सुविधाओं का अधिकतम उपयोग किया जाए, ताकि अधिकतर मरीजों का इलाज स्थानीय स्तर पर ही हो सके।
मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि प्रत्येक रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेलों का चिकित्साधिकारी अनिवार्य रूप से स्थलीय निरीक्षण करें। उन्होने जन आरोग्य समितियों को सक्रिय बनाने के निर्देश दिये। उन्होने अभियान चलाकर शेष पात्र लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाने के निर्देश दिये। उन्होने समस्त अपर/उप मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने आबंटित क्षेत्र का प्रत्येक माह भ्रमण करें जिसकी भ्रमण आख्या जारी की जाये, भ्रमण के दौरान प्रयास किया जाये कि नेशनल क्वालिटी स्टैन्डर्ड सर्टिफिकेशन के गैप को दूर किया जा सके।
मण्डल में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को और अधिक सुदृढ़, पारदर्शी एवं मरीज-केन्द्रित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। मण्डल के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में अब “फीडबैक सिस्टम” की स्थापना की जा रही है, जिसके माध्यम से लाभार्थी अपना सेवा अनुभव डिजिटल माध्यम से दे सकेगा। इसकी शुरुआत बरुआसागर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर की गयी है, इस पहल को प्रदेश के प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वाथ्य द्वारा प्रशंसा की गयी है। इसी प्रकार आंकाक्षात्मक विकास खण्डों में जालौन तथा रमपुरा प्रथम एवं द्वितीय नम्बर पर रहने पर सभी को बधाई दी है।
मण्डलायुक्त ने मातृ स्वास्थ्य के निःशुल्क अल्ट्रासाउण्ड हेतु स्वास्थ्य विभाग से कूपन लेकर जाने वाले मरीजों को प्राथमिकता दिये जाने के लिए सभी निजी अल्ट्रासाउण्ड सेन्टरों को निर्देशित करने के लिए तीनों जनपदों के मुख्य चिकित्साधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
बैठक में मण्डलायुक्त ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान, ई-संजीवनी, ओपीडी, आशाओं को भुगतान, औषधियों की उपलब्धता, जन्म-मृत्यु पंजीकरण, नये केन्द्रों की स्थापना, नियमित टीकाकरण, संस्थागत प्रसव, आभा आईडी क्रिएशन, आयुष्मान आरोग्य मन्दिर, बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु वजन करने की मशीन सहित अन्य आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता बनाये रखने एवं प्रगति लाये जाने के निर्देश दिये।
बैठक का संचालन मण्डलीय परियोजना प्रबंधक सिफ्सा/एनएचएम आनन्द चौबे ने किया। बैठक में अपर निदेशक स्वास्थ्य डा. सुमन, सीएमओ झांसी डाॅ. सुधाकर पाण्डेय, सीएमओ जालौन डा. एन0डी0 शर्मा, सीएमओ ललितपुर डाॅ. इम्तियाज अहमद, जिला अस्पताल के सीएमएस डा. पी0के0 कटियार, जिला महिला अस्पताल के सीएमएस डाॅ. राजनारायण, एसीएमओ, डिप्टी सीएमओ यूनीसेफ के प्रतिनिधि सहित सम्बन्धित चिकित्साधिकारी, स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।

———————-

Jhansidarshan.in