• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

उप कृषि निदेशक ने सूचित किया है कि संयुक्त कृषि निदेशक

ByNeeraj sahu

Jul 30, 2025
       झांसी : उप कृषि निदेशक ने सूचित किया है कि संयुक्त कृषि निदेशक (अभियंत्रण अनुभाग) कृषि भवन लखनऊ के निर्देशानुसार “सब मिशन ऑन एग्रीकल्वरल मैकेनाइजेशन एवं प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फार इन सीटू मैनेजमेन्ट ऑफ काप रेजड्यू योजनान्तर्गत दिनांक 27 जून से 12 जुलाई 2025 तक विभागीय पोर्टल के माध्यम से कृषि यंत्रों की बुकिंग आन लाइन की गयी थी तथा जिन यंत्रों में लक्ष्य के सापेक्ष या लक्ष्य से कम बुकिंग हुई है उन कृषकों के टोकन दिनांक 28 जुलाई 2025 को कन्फर्म कर दिये गये है।
      उन्होंने यह भी अवगत कराया है कि लाभार्थी कृषक कृषि विभाग उ०प्र० द्वारा इन्पैनेल्ड कम्पनियों/फर्मा (जिनकी सूची विभागीय पोर्टल पर उपलब्ध है) के upyantratracking.in पोर्टल पर रजिस्टर्ड निर्माता कम्पनियों / फर्मा एवं उनके अधिकृत विक्रेता से यंत्र क्रय कर बिल विभागीय पोर्टल पर अपलोड करेंगे।
Jhansidarshan.in