वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-मऊरानीपुर खंड एवं पुखरायां स्टेशन पर विशेष टिकट चेकिंग अभियान
मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमन वर्मा के नेतृत्व में झांसी मंडल में यात्रियों की सुविधा एवं रेलवे राजस्व संरक्षण हेतु विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं।
इसी क्रम में आज वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-मऊरानीपुर रेल खंड में विशेष टिकट चेकिंग की कार्यवाही की गई। इस दौरान कुल 54 प्रकरण दर्ज किए गए एवं 13,755/- रुपये जुर्माना राशि वसूल की गई। इस अभियान में ट्रेनों संख्या 11801, 12176 एवं 19665 को चेक किया गया। चेकिंग कार्यवाही में मंडल मुख्य टिकट निरीक्षक श्री मनोहर लाल मीणा के निर्देशन में राजेंद्र सिंह, आरती तोमर, प्रवीण तिवारी, शालिनी धुरिया एवं अकरम खान शामिल रहे।
इसी प्रकार पुखरायां स्टेशन पर भी विशेष चेकिंग की गई, जिसमें 19 प्रकरण दर्ज किए गए एवं 5,760/- रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। यहां पर ट्रेन संख्या 51813 एवं 64608 को चेक किया गया। इस अभियान में श्री लाल जी एवं चेतराम वर्मा सम्मिलित रहे।
इस दौरान ट्रेनों में अनधिकृत वेंडर, महिला कोच एवं दिव्यांग कोच आदि की भी विशेष चेकिंग की गई।
रेल प्रशासन द्वारा बताया गया कि यात्रियों की सुविधा एवं बिना टिकट/बिना उचित टिकट यात्रा पर रोक लगाने के लिए इस प्रकार के अभियान मंडल में सतत रूप से चलाए जा रहे हैं।
भारतीय रेलवे द्वारा “एक स्टेशन – एक उत्पाद” (One Station One Product – OSOP) योजना के अंतर्गत झाँसी मंडल के 31 रेलवे स्टेशनों पर स्थानीय उत्पादों के प्रचार-प्रसार एवं विक्रय हेतु स्टाल/ट्राली की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।इस योजना का उद्देश्य “वोकल फॉर लोकल” (Vocal for Local) के तहत क्षेत्रीय कारीगरों, बुनकरों, शिल्पकारों एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को अपने उत्पाद सीधे यात्रियों तक पहुँचाने का अवसर देना है।योजना की प्रमुख बातें:
रेलवे द्वारा स्टाल/ट्राली उपलब्ध कराई जाएगी।
पंजीकरण शुल्क :
गैर-उपनगरीय समूह-1 से गैर-उपनगरीय समूह-3 (Non Suburban Group – NSG-1 से NSG-3) श्रेणी स्टेशन : ₹1000 (15 दिन हेतु)
गैर-उपनगरीय समूह-4 से गैर-उपनगरीय समूह-6 (Non Suburban Group – NSG-4 से NSG-6) श्रेणी स्टेशन : ₹500 (15 दिन हेतु)
बिजली का शुल्क वास्तविक उपभोग के आधार पर देय होगा।
स्टाल पर हस्तशिल्प, हथकरघा, परंपरागत परिधान, कृषि उत्पाद, खिलौने, लकड़ी/मिट्टी की वस्तुएँ, प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थ आदि बेचे जा सकेंगे।
आवेदन प्रक्रिया:
इच्छुक कारीगर, बुनकर, स्वयं सहायता समूह (Self Help Group – SHG), गैर सरकारी संगठन (Non-Government Organisation – NGO) या संस्थाएँ अपने आवश्यक प्रमाणपत्रों के साथ आवेदन सम्बंधित स्टेशन प्रबंधक/अधीक्षक के कार्यालय में जमा कर सकते हैं। अतिरिक्त जानकारी हेतु सम्बंधित खण्ड के वाणिज्य निरीक्षक से संपर्क किया जा सकता है।
योजना से जुड़े स्टेशन (झाँसी मंडल):
वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, ग्वालियर, दतिया, डबरा, मुरैना, भिंड, महोबा, खजुराहो, छतरपुर, चित्रकूट धाम कर्वी, उरई, पुखरायां, मऊरानीपुर, बाँदा, ललितपुर, टीकमगढ़, बिरलानगर, भरवासुमेरपुर, खरगापुर, सरकनपुर, बबीना, अत्तर्रा, कालपी, ओरछा, बरुआसागर, तालबेहट, शनिचरा, एट, ईशानगर, हरपालपुर और घाटमपुर।
प्राथमिकता मिलेगी:
हस्तशिल्प/हथकरघा विभाग या राज्य/केंद्र सरकार से मान्यता प्राप्त कारीगरों व बुनकरों को।
भारतीय जनजातीय सहकारी विपणन विकास महासंघ (Tribal Cooperative Marketing Development Federation of India – TRIFED), खादी और ग्रामोद्योग आयोग (Khadi and Village Industries Commission – KVIC), राष्ट्रीय हथकरघा विकास निगम (National Handloom Development Corporation – NHDC) से पंजीकृत शिल्पकारों को।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (Prime Minister’s Employment Generation Programme – PMEGP), प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना (Pradhan Mantri Vishwakarma Yojana – PM Vishwakarma) अथवा स्वयं सहायता समूह (SHG) से जुड़े आवेदकों को।
समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से आने वाले प्रतिभागियों को।
इस योजना से यात्रियों को एक ही स्थान पर स्थानीय उत्पाद उपलब्ध होंगे और स्थानीय कारीगरों को रोजगार एवं बाजार की सुविधा मिलेगी
चित्रकूट धाम कर्वी रेलवे स्टेशन पर विशेष टिकट चेकिंग अभियान
मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमन वर्मा के नेतृत्व में आज चित्रकूट धाम कर्वी रेलवे स्टेशन पर विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान बिना टिकट तथा अनियमित यात्रियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए कुल 41 प्रकरण बनाए गए, जिससे ₹16,565 का राजस्व प्राप्त हुआ।
इस अभियान में ए. के. सिकरवार, विनय शंकर, अमित अग्रवाल एवं कुलदीप श्रीवास्तव सहित अन्य चेकिंग स्टाफ की सक्रिय भूमिका रही।
उत्तर मध्य रेलवे, झाँसी मंडल द्वारा यात्रियों से अनुरोध है कि वे हमेशा उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें और रेल प्रशासन को सहयोग प्रदान करें।