डीएम, सीडीओ ने किया कार्यरत शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित
*शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन बेसिक शिक्षा कार्यालय में सम्पन्न*
शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में आज झांसी कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री विपुल शिव सागर की उपस्थिति में बेसिक शिक्षा जनपद झांसी में कार्यरत शिक्षक शिक्षिकाओं का शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
शिक्षक सम्मान समारोह हेतु ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत झांसी निपुण सेल द्वारा 06 कैटेगरी में आनलाइन आवेदन मांगे गए थे, पांच सदस्य जांच समिति द्वारा आवेदन की शर्तें पूर्ण करने वाले आवेदनों की जांच कर परीक्षण उपरांत निपुण शिक्षक, टीएलएम चैंपियन, नवाचार, उपस्थित छात्र, सामुदायिक सहभागिता एवं पीएम श्री विद्यालय श्रेणी के उत्कृष्ट/प्रेरक कार्य किए जाने वाले 85 शिक्षक-शिक्षिकाओं को आज प्रमाण पत्र वितरित कर जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला समन्वयक प्रशिक्षण राघवेंद्र सिंह, जिला समन्वयक समेकित शिक्षा रत्नेश त्रिपाठी, जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता श्री अनुज कुमार, जिला समन्वयक बालिका शिक्षा सुश्री वैशाली बिरला, जिला समन्वयक निर्माण रमेश पहाड़िया, जिला समन्वयक एमडीएम राज बहादुर सिंह, जिला समन्वयक एम आई एस श्रीमती प्रीति सिंह, जिला समन्वयक एम आई एस श्री संजीव मेहरा, जिला स्काउट मास्टर श्री सुनील द्विवेदी, एस आर जी पुष्पेंद्र तिवारी, विवेक तिवारी विवेक शर्मा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन चौधरी धर्मेंद्र सिंह एवं आभार श्री राघवेंद्र सिंह द्वारा किया