• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

मंडल रेल प्रबंधक  दीपक कुमार सिन्हा के नेतृत्व में लगातार प्रगति करते हुए कई नए मुकाम हासिल किए

ByNeeraj sahu

Dec 29, 2024

वर्ष 2024 उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल के लिए बेहद सफल रहा. बीते वर्ष में झांसी रेल मंडल के नाम कई उपलब्धियां रही. मंडल रेल प्रबंधक  दीपक कुमार सिन्हा के नेतृत्व में लगातार प्रगति करते हुए कई नए मुकाम हासिल किए. झांसी मंडल द्वारा किए गए प्रमुख विकास कार्यों की जानकारी निम्नवत है:

1. वर्ष 2024 में झांसी मंडल में रेल ट्रैक के दोहरीकरण और ट्रिपल लाइन के काम पर जोर दिया गया. इस वर्ष में 48 किलोमीटर की रेल ट्रैक के दोहरीकरण का कार्य सफलतापूर्वक किया गया. 61 किलोमीटर के रेल ट्रैक पर तीसरी लाइन का काम सम्पन्न किया गया. इसी क्रम में 13 किलोमीटर के रेल ट्रैक पर आमान परिवर्तन (गेज कन्वर्जन) कार्य भी किया गया.

2. झांसी मंडल को वर्ष 2024 में पहला स्वचालित ब्लॉक सेक्शन मिला. 02 फरवरी 2024 को करारी से चिरूला के मध्य स्वचालित ब्लॉक सेक्शन को कमीशन किया गया. कुल 65 किलोमीटर पर ऑटोमैटिक सिग्नल का कार्य संपन्न किया गया.

3. सुरक्षा और संरक्षा की दिशा में कदम बढ़ाते हुए झांसी रेल मंडल द्वारा इस वर्ष 27 समपार फाटक (लेवल क्रॉसिंग) को बंद किया गया. इससे यात्रा ज्यादा सुगम और सुरक्षित हो गई है.

4. वर्ष 2024 में झांसी रेल मंडल के 23 लेवल क्रॉसिंग पर इंटरलॉकिंग का कार्य सफलतापूर्वक किया गया. इससे रेल संरक्षा और सुरक्षा में बढ़ोत्तरी हुई है.

5. झांसी रेल मंडल में तीसरी लाइन के निर्माण से ट्रेन की गति में भी बढ़ावा हुआ है. तीसरी लाइन के निर्माण से ट्रेन की स्पीड 110किलोमीटर प्रति घंटा से बढ़कर 130 किलोमीटर प्रति घंटा हो गया है.

6. तीसरी लाइन के अंतर्गत निर्मित लूप लाइन की स्पीड में भी बढ़ावा हुआ है. स्पीड 15 किलोमीटर प्रति घंटा से बढ़कर 30 किलोमीटर प्रति घंटा हो गई है. इस लूप लाइन में कुल 18 स्टेशन शामिल हैं.

7. अमृत भारत स्टेशन के तहत चयनित 16 स्टेशन में से 10 स्टेशन का काम पूरा कर लिया गया. इनमें पुखरायां, ओरछा, उरई, छतरपुर स्टेशन शामिल हैं. सभी स्टेशनों को अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ सुंदर रोशनी से सजाया गया है.

8. झांसी मंडल के मालनपुर यार्ड में V एंकर ko स्थापित किया गया. V एंकर कि स्थापना से पूरे रैक से सामान को चढ़ाना और उतारना आसान हो गया है. इससे पूर्व ओवरहेड विद्युतीकरण होने की वजह से यह संभव नहीं हो पाता था.

9. सिग्नल एक्सचेंज को सुविधाजनक बनाने के लिए मंडल के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन और ग्वालियर स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे और LED डिस्प्ले स्थापित किया गया है. इससे पूर्व स्टेशन के अंतिम छोर पर मोड़ होने की वजह से सिग्नल एक्सचेंज ठीक से दिखता नहीं था. लेकिन, अब यह काम आसान हो गया है.

10. 51 LC गेट को विद्युतीकरण से जोड़ दिया गया है. इससे सुरक्षा और संरक्षा को बढ़ावा मिला है.

Jhansidarshan.in