• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

”चावल वाला” रेस्टोरेन्ट का हुआ भव्य शुभारंभ..

ByNeeraj sahu

Oct 19, 2025

”चावल वाला” रेस्टोरेन्ट का हुआ भव्य शुभारंभ

झांसी महानगर में चावल वाला रेस्टोरेन्ट २३० बाहर खण्डेराव गेट एल. बी. एम. रोड गेट नं0 02 के सामने, झाँसी में श्रीमती सुनीता शर्मा पत्नी रवि शर्मा,विधायक एवं पुत्र परण शर्मा, जिलाध्यक हेमंत परिहार, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप सरावगी, एम0एल0सी0 रामतीर्थ सिघंल, डॉ एम एल आर्य, द्वारा फीता काटकर शुभारम्भ किया गया। केशवपूर धाम के महाराज श्री बिरजू शर्मा द्वारा प्रतिष्ठान के परिवार को आशीर्वाद प्रदान कर सफलता के लिए शुभ आशीर्वाद दिया गया। इस रेस्टोरेन्ट की संचालिका श्रीमती नीरजलता गुप्ता एवं इनके पुत्र मानस गुप्ता ने बताया कि यह रेस्टोरेन्ट बड़े शहरों के कॉन्सेप्ट को देखते हुए खोला गया है जिसमें शहर के नागरिकों I
को घरेलू व्यंजन जैसे- राजमा चावल, कड़ी चावल, छोले चावल, दालमखनी चावल, मटर पनीर चावल, देशी घी की पूड़ी-सब्जी, थाली सिस्टम तथा अन्य कोम्बों की सुविधा किफायती दरों पर मिलेगी। रेस्टोरेन्ट में एयर कन्डीसनर बैठकर खाने हेतु सुविधा, पैकिंग सुविधा एवं घर बैठे स्विगी, जोमैटो के माध्यम से भी आर्डर कर मंगाया जा सकता है। रेस्टोरेन्ट शुभारम्भ के अवसर पर क्षेत्रीय सभा SA लखन कुशवाहा, पूर्व उपसभापति अनिल सोनी, राहुल तिवारी, मनीष गोविंदनी उपस्थित रहे l

Jhansidarshan.in