• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

पूर्व मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के ऊपर लिखा हुआ मुकदमा समाप्त किया जाए

ByNeeraj sahu

Dec 29, 2024

पूर्व मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के ऊपर लिखा हुआ मुकदमा समाप्त किया जाए

झांसी। बुंदेलखंड क्रांति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर सत्येन्द्र पाल सिंह ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के ऊपर लिखा हुआ मुकदमा वापस लिया जाना चाहिए। जब कई- कई दिनों तक इन्तजार के बाद भी सरकारी खरीद केंद्र पर किसानों की मूँगफली नही खरीदे जाने से आक्रोशित किसान भोजला मण्डी से अपनी मूँगफली से लदी ट्रेक्टर ट्रालियां लेकर जिलाधिकारी महोदय को अपनी पीड़ा सुनाने पहुंचें थे। जिनमें से एक ट्रॉली कलेक्ट्रेट के अंदर जा पहुंची व अन्य मुख्यद्वार के बाहर खड़ी रही। किसानों की समस्या को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य भी कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मण्डल के साथ जिलाधिकारी से मिलने पहुंचे। इस दौरान किसी प्रकार का कोई उत्पात या मारपीट नही हुई। मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने जिलाधिकारी झांसी चेम्बर में जाकर किसानों की समस्या को रखा। किसानों को समस्या को गम्भीरता के साथ लेते हुये जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को किसानों की मूँगफली की खरीद कराने ट्रालियों के साथ भोजला मण्डी भेजा।
परंतु इसके पश्चात पुलिस द्वारा वहां तैनात होमगार्ड हरप्रसाद की तहरीर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य पर किसानों के साथ ट्रेक्टर ट्रॉली लेकर कलेक्ट्रेट में उत्पात मचाने, मारपीट करने व सरकारी कार्य में बाधा डालने का पूर्व मंत्री प्रदीप जैन आदित्य व ट्रेक्टर चालक रामपाल सिंह व 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ झूंठा मुकदमा थाना नवाबाद में दर्ज करा दिया गया है।
बुंदेलखंड क्रांति दल की झांसी जिला प्रशासन से मांग है कि किसानों की समस्या को लेकर कलेक्ट्रेट पहुँचे पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य व अन्य के खिलाफ दर्ज किया गया झूंठा मुकदमा अविलम्ब वापिस लिया जाए।

Jhansidarshan.in