• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

पूर्व मंत्री प्रदीप जैन व किसानों पर दर्ज मुकदमें की कांग्रेस ने की निंदा…….

ByNeeraj sahu

Dec 29, 2024

पूर्व मंत्री प्रदीप जैन व किसानों पर दर्ज मुकदमें की कांग्रेस ने की निंदा

मुकदमा वापिस न होने पर कांग्रेस करेंगी आन्दोलन

झांसी। आज मानिक चौक कांग्रेस कार्यालय में जिला कांग्रेस कमेटी, झांसी की बैठक कार्य. जिलाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह पारीछा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें जिला प्रशासन की शह पर पुलिस द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से किसानों की आवाज उठाने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य व पीड़ित किसानों के खिलाफ झूंठा मुकदमा दर्ज किये जाने की निंदा करते हुये मुकदमा वापिस लिए जाने की मांग की।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष योगेंद्र सिंह पारीछा ने कहा कि सरकारी खरीद केंद्र पर किसानों की मूँगफली नही खरीदे जाने, फुटपाथ दुकानदारों के उत्पीड़न, स्मार्ट सिटी के नाम पर हुये घोटाले, बाबा साहब को लेकर गृहमंत्री अमित शाह द्वारा की गई अपमानजनक टिप्पणी को लेकर कांग्रेस द्वारा निरन्तर किये जा रहें शांतिपूर्ण प्रदर्शन को दबाने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा फर्जी मुकदमा दायर किया गया है। उन्होंने मुकदमा वापिस न लिये जाने की स्थिति में आन्दोलन करने की चेतावनी दी।

इस मौके पर श्रीराम बिलगैया, सी डी लिटौरिया, मुकेश अग्रवाल, अखिलेश गुरुदेव, अफजाल हुसैन, नीता अग्रवाल, सरला भदौरिया, आशिया सिद्धिकी, अरविंद बब्लू, शंभू सेन, प्रिंस कटियार, छोटे राजा कमर, सीताराम यादव, वीरेंद्र सिंह कुशवाहा, राज कुमार सेन, अशोक कन्सौरिया, जगमोहन मिश्रा, शफीक अहमद मुन्ना, अनिल रिछारिया, नफीश मकरानी, अखलाक मकरानी, रवि दुबे, पंकज मिश्रा, राजकुमार फौजी, कार्तिक पटैरिया, जे के जैन, हरि शंकर बाल्मीकि, नीरज सेन, मन्सूर अली, रहीशउद्दीन, हरिओम बृजबासी, मनोज तिवारी, रशीद मन्सूरी, पार्वती चौधरी, वीरेंद्र झां बन्टी, इमरान खान, वसीम उद्दीन, शैलेष चतुर्वेदी, अशोक कौशल, अनुज चौरसिया, पवन राज, जीतू श्रीवास, शाहरुख खान, आरिफ सलीम, दिनेश कुमार वर्मा, रिषभ दोसाज, मयंक शर्मा आदि मौजूद रहें।

बैठक का संचालन शहनबाज खान ने किया और अंत में आभार भरत राय ने व्यक्त किया।

Jhansidarshan.in