• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

10922आओ विकासखंड बबीना को बनाए मॉडल ब्लॉक, प्रदेश का दूसरा होगा मॉडल ब्लॉक

ByNeeraj sahu

Oct 30, 2024

आओ विकासखंड बबीना को बनाए मॉडल ब्लॉक, प्रदेश का दूसरा होगा मॉडल ब्लॉक

** मॉडल ब्लॉक का उद्देश्य 13 विभागों के विकास कार्यों/ योजनाओं से क्षेत्र के लोगों की आजीविका बढ़ाना और जीवन स्तर को ऊंचा उठाना है

** अधिक से अधिक योजनाओं के लाभ से वंचित लोगों को लाभ दिलाने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को किया जाएगा पुरस्कृत

** आपसी समन्वय,सहयोग सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़े तो विकास के साथ ही सामाजिक स्तर में भी होगा सुधार

** भ्रमण करते हुए ब्लाक के समस्त ग्राम की बनाए सूची वंचितों का नाम प्रमुखता से हो सूची में शामिल

बबीना विकास खण्ड को मॉडल ब्लॉक बनाने के अभियान में नीति आयोग और झांसी जिला प्रशासन से जुड़े अधिकारियों के बीच विकासखंड बबीना सभागार में बैठक हुई। यह बैठक अधिकारियो के, स्वयं सहायता समूह एनजीओ और एफपीओ के बीच परिणाम-केंद्रित समझ को विकसित करने के लिए हुई। प्रारंभिक चरणों के भाग के रूप में, ओएओ (आउटपुट -एक्टिविटी-आउटकम) पर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार के मार्गदर्शन बबीना ब्लॉक में आयोजित की गई।
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बैठक की अध्यक्षता की और उद्देश्य को साझा करके संदर्भ निर्धारित किया, जो यथा- विभागों को परिणामों की सोच और परिणाम-आधारित प्रबंधन से अवगत कराना। उन्होंने संयुक्त सचिव नीति आयोग शैलेंद्र कुमार द्विवेदी का परिचय विभाग के अधिकारियों से और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, एफपीओ और विभिन्न सामाजिक संगठनों से भी कराया।
इसके बाद जिला पदाधिकारियों ने परिचय दिया। उन्होंने कहा कि परिणाम-आधारित प्रबंधन और परिणामों पर अधिकारियों की समझ विकसित करना,अधिकारियों द्वारा मसौदा रूपरेखा तैयार करना और रूपरेखा और प्रतिक्रिया साझा करना है।
जिलाधिकारी ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि जैसे सेवापुरी ब्लाक बनारस का विकास हुआ है,उसी उसी तरह विकासखंड बबीना का भी विकास किया जाना है और उसे प्रदेश का दूसरा मॉडल विकास खंड बनाना है। उन्होंने कहा की 13 विभाग है- पंचायती राज विभाग, मनरेगा, एनआरएलएम, पशुपालन विभाग, डेयरी विभाग, पीडब्ल्यूडी, दूरसंचार विभाग, युवा कल्याण विभाग, उद्योग विभाग, केवीआईसी, हथकरघा और कपड़ा विभाग, केवीआईबी, लीड बैंक (यूबीआई), स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग + शिक्षा विभाग + महिला और बाल विकास विभाग, विकलांग कल्याण विभाग, महिला कल्याण विभाग, समाज कल्याण विभाग, श्रम और रोजगार विभाग, कृषि विभाग, कृषि विभाग बागवानी और सूक्ष्म सिंचाई विभाग सभी को आपसी सहयोग, आपसी समन्वय से विकासखंड बबीना के जितने भी लोग हैं जिन्हें कोई नौकरी,रोजगार नहीं है। उन्हें किसी योजना में काम देकर उनका जीवन स्तर ऊंचा उठाना है।
उन्होंने कहा कि गांव में भ्रमण के दौरान ज्यादा से ज्यादा लोगो से संवाद करें और यदि उन्हें किसी भी योजना से लाभ नहीं मिल रहा है तो उन्हें सूचीबद्ध करें कि उन्हें योजना का लाभ दिलाया जा सके उन्होंने कहा कि सभी का एक ही लक्ष्य हो कि ऐसे लोग जिन्हें कोई नहीं पूछता उन्हें सूची में शामिल करते हुए उनका विकास कराया जाए। योजनाओं के लाभ से वंचित लोगों को अधिक से अधिक लाभान्वित कराने वाले अधिकारी व कर्मचारी को पुरस्कृत किया जाएगा।
संयुक्त सचिव नीति आयोग शैलेंद्र कुमार द्विवेदी ने विकासखंड बबीना सभागार में आयोजित बैठक में कहा कि आपके द्वारा किया गया स्वागत एवं जैसे परिचय दिया उससे मैं अभिभूत हूं।
उन्होंने कहा कि जनपद झांसी के विकासखंड बबीना को प्रदेश का दूसरा मॉडल ब्लॉक बनाया जाना है, इसे जनचेतना के द्वारा ही हम ब्लॉक को संतृप्त और विकसित कर सकते हैं। हमें हर किसी की आकांक्षाएं को पूर्ण करना है आजीविका बढ़ाने और लोगों के जीवन स्तर को उठाने के लिए आप क्या प्रयास कर सकते हैं, इन्हें तय करना होगा।
उन्होंने उपस्थित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, एनजीओ, एफपीओ सहित अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा कि 2 माह में आप विकासखंड बबीना का डाटाबेस तैयार कर लें ताकि यह सुनिश्चित हो कि हम कहां पर हैं और हमें कहां जाना है। उन्होंने डेटाबेस में कमियों को भी आत्मसात करने का सुझाव दिया और कहा कि कमियों को छुपाए नहीं, उन्होंने कहा कि विभागीय योजना का क्रियान्वयन बेहतर करना होगा तभी ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभान्वित किया जा सकता है।
विकासखंड बबीना के सभागार में आयोजित बैठक में विभिन्न स्टेकहोल्डर ने भी प्रतिभाग किया। बैठक में सुश्री शिवानी बुंदेला बेर उत्पादन और उससे संबंधित उत्पाद की जानकारी दी, अमित पांडेय ऑयल सीड, पराली की प्रोसेसिंग के बारे में तथा श्री पुष्पेंद्र यादव तुलसी सहित औषधीय खेती की जानकारी उन्होंने नीति आयोग को दी।
बैठक से पूर्व जिलाधिकारी एवं संयुक्त सचिव नीति आयोग तथा नीति आयोग की टीम द्वारा स्वयं सहायता समूह के उत्पादों की प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए अवलोकन किया गया और उनके बनाए गए उत्पादों की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
बैठक का संचालन जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार ने किया।
इस अवसर पर नीति आयोग से आई सुश्री निकिता जैन, सुश्री प्राची शर्मा, सार्दुल, डीपीआरओ जे आर गौतम, डीसी मनरेगा राम अवतार सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Jhansidarshan.in