जनपद झांसी के प्रभारी मंत्री द्वारा किया गया जनपद की तहसील मोंठ स्थित विद्यालयों एवं अमृत सरोवर का औचक निरीक्षण
परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को दी जाए उत्कृष्ट गुणवत्ता की शिक्षा
विकासखंड चिरगांव में निर्मित अमृत सरोवर के सौंदर्यीकरण पर दिया जाए विशेष ध्यान
विद्यालय में बच्चों को उचित स्थान पर बैठाया जाए, बच्चों के लिए स्वच्छ पेयजल एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जाएं
झाँसी: आज प्रभारी एवं मत्स्य मंत्री, उ0 प्र0 (डॉ संजय कुमार निषाद) द्वारा अपने जनपद स्तरीय भ्रमण कार्यक्रम के दौरान कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय बम्हरौली मोंठ, श्री गोस्वामी तुलसीदास विद्यापीठ इंटर कॉलेज ऐरच, पूर्व माध्यमिक कन्या विद्यालय ऐरच एवं ग्राम पंचायत पहाड़ीबुजुर्ग विकासखंड चिरगांव में निर्मित अमृत सरोवर का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के क्रम में मंत्री जी द्वारा सर्वप्रथम जनपद झाँसी स्थित तहसील मोठ क्षेत्र अन्तगर्त ग्राम बम्हरौली में कन्या प्राथमिक विद्यालय बम्हरौली (कम्पोजिट) का निरीक्षण किया गया यहां पर विद्यालय में तैनात 07 शिक्षक एवं 02 शिक्षा मित्र मौके पर उपस्थित पाए गए, विद्यालय में पंजीकृत छात्र / छात्राओं के निरीक्षण में कन्या प्राथमिक विद्यालय बम्हरौली में छात्र / छात्राओं की उपस्थित पंजिका का अवलोकन करने पर 245 छात्र पंजीकृत पाये गये परन्तु पंजीकृत छात्रों के सापेक्ष 110 छात्र / छात्राएँ मौके पर कक्षा में अध्ययनरत पाये गये, जो 45 प्रतिशत से भी कम रहे, इस संबंध मा0 मंत्री जी ने प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया गया कि ग्राम बम्हरौली में घर-घर जाकर छात्र / छात्राओं के पंजीकरण हेतु अभिभावकों से समन्वय स्थापित करें तथा उनके साथ मीटिंग अपने बच्चों को स्कूल भेजने हेतु प्रेरित करें, जिससे उनका उज्जवल भविष्य बन सकें। विद्यालय परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था सन्तोषजनक न पाये जाने पर प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया गया कि विद्यालय में प्रतिदिन सफाई करायी जायें, जिससे अध्ययनरत छात्र / छात्राओं को किसी सक्रमण / बीमारी से प्रभावित न होना पड़े।
इसके पश्चात मंत्री जी द्वारा गोस्वामी तुलसीदास विद्यापीठ इंटर कॉलेज ऐरच का निरीक्षण किया गया निरीक्षण में विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों ने मंत्री जी ने निर्देश दिए कि विद्यालय में बच्चों के बैठने हेतु उचित स्थान की व्यवस्था की जाए, पीने के लिए शुद्ध पेयजल, कक्षाओं में पर्याप्त प्रकाश एवं विद्यालय परिसर में अन्य आवश्यक सुविधाएं एवं संसाधन बच्चों को अध्ययन हेतु मुहैया कराए जाएं जिससे उन्हें शिक्षा प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की समस्या ना हो सके। विद्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार पर दरवाजा अनिवार्य रूप से लगवाया जाए जिससे विद्यालय अध्ययन कार्य प्रभावित ना हो।
इसके उपरांत मंत्री जी द्वारा पूर्व माध्यमिक कन्या विद्यालय ऐरच का निरीक्षण किया गया, यहां पर माननीय मंत्री जी ने निर्देश दिए कि विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों के शिक्षण कार्य हेतु सभी मूलभूत व्यवस्थाएं दुरुस्त रखी जाएं तथा शिक्षा विभाग के अधिकारी समय-समय पर विद्यालयों का निरीक्षण अनिवार्य रूप से करें जिससे विद्यार्थियों के अध्ययन कार्य में किसी भी प्रकार की समस्या ना हो सके।
तत्पश्चात मंत्री जी द्वारा ग्राम पंचायत पहाड़ीबुजुर्ग विकासखंड चिरगांव में निर्मित अमृत सरोवर का औचक निरीक्षण किया गया। मौके पर बताया गया कि आजादी के अमृत महोत्सव पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा प्रारंभ अमृत सरोवर अभियान के तहत इस तालाब का निर्माण कराया गया है। तालाब का निर्माण कार्य 15 जून 2022 को प्रारंभ किया गया था यह सरोवर 8500 मीटर के क्षेत्र में विस्तारित है तथा तालाब की लंबाई 346 मीटर है। इस सरोवर का निर्माण ग्राम पंचायत निधि यह माध्यम से कराया गया है तालाब के निरीक्षण के दौरान माननीय मंत्री जी ने निर्देश दिए कि तालाब के चारों ओर सुंदर वृक्षों का पौधरोपण कराया जाए साथी तालाब के सौंदर्यीकरण पर भी विशेष ध्यान दिया जाए जिससे स्थानीय निवासियों के मनोरंजन की दृष्टि यह तालाब एक प्रमुख संसाधन के रूप में तैयार हो सके।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, उप जिलाधिकारी मोंठ जितेंद्र सिंह वीरवाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।