• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*झाँसी के जिलाधिकारी कार्यालय पर सेकडो ग्रामीणों ने पहुंचकर प्रदर्शन किया,*

झाँसी के जिलाधिकारी कार्यालय पर सेकडो ग्रामीणों ने पहुंचकर प्रदर्शन किया,

जहां हाथो में बैनर लेकर अपनी मांग को रखते हुए अपने दर्द को बयां किया, ओर चेतावनी दी की अगर उनकी समस्या का निराकरण नहीं होता है तो ग्रामीण लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने को विवश होंगे,

मामला झाँसी की मोठ तहसील क्षेत्र के ग्राम परेछा से है, जहां के सेकडो ग्रामीणों ने आज जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया, प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने बताया की सन 1983 में तत्कालीन जिलाधिकारी द्वारा ग्रामीणों को वन विभाग की जमीन पर पुनर्स्थापित किया गया था, जबसे वह लोग रहते आ रहे है, वन विभाग द्वारा जमीन को खाली करने का फरमान सुना दिया, ओर जब उनके आदेश को नहीं माना तो वन विभाग ने गांव को जोड़ने वाली सड़क पर खाई खोद डाली, जिससे न बच्चे स्कूल जा पा रहे है। ओर न मरीजों को अस्पताल ले जा पा रहे है। पूरा गांव कैद होकर रह गया है। ग्रामीण पलायन को मजबूर है, ग्रामीणों ने कहा अगर उनकी समस्या नहीं सुनी जाती है, तो आगामी लोकसभा चुनाव का ग्रामीण बहिष्कार करेंगे।

रिपोर्ट, दयाशंकर साहू पूंछ 

Jhansidarshan.in