• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

रिपोर्ट-=-दयाशंकर साहू,पूछ,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की समूह बैठक हुई सम्पन्न महिला समूह से बैठक में शत प्रतिशत मतदान को किया प्रेरित

रिपोर्ट-=-दयाशंकर साहू,पूछ,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की समूह बैठक हुई सम्पन्न महिला समूह से बैठक में शत प्रतिशत मतदान को किया प्रेरित

पूँछ,झाँसी कस्बा पूँछ में आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की एक बैठक मण्डल समन्वयक अस्वनी द्विवेदी के आवास पर सम्पन्न हुई जिसमे गरौठा विधानसभा क्षेत्र में लोकसभा के लिए मातृशक्ति को मतदान के लिए जागृत किया गया इसमें मुख्य बक्ता राष्ट्रसेविका समिति विभाग सम्पर्क प्रमुख नेहा एवं गरौठा विधानसभा समन्वयक  प्रसिद्ध नारायण, खण्ड प्रचारक हुकुम सिंह पाल, खण्ड प्रचारक शिशुपाल गुर्जर, राजेश सेंगर, रिंकू तिवारी, यगेश यादव, जितेन्द्र कुमार, नरेन्द्र कुमार, उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री महिला मोर्चा आनन्द कुमारी के द्वारा किया गया कार्यक्रम में निधि यादव, नीलम शुक्ला , ममता तिवारी, पवित्रा, मंजू, सुषमा,रानी,गायत्री आदि बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही। कार्यक्रम के अंत मे सभी महिलाओ ने आगामी मतदान पर शत प्रतिशत मतदान करने का आवाहन किया गया वही मौजूद पदाधिकारीयो ने बताया कि संघ के दिशा निर्देशानुसार मानव समाज मे सात विन्दुओ पर समूह रूप से चर्चा कर सभी वर्गों से मतदान करने की अपील करने का है।

Jhansidarshan.in