• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*अपर पुलिस अधीक्षक ने कुठौंद सहित तीन थानों के अर्दली रूम का किया निरीक्षण :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*

कुठौंद(जालौन) आज थाना कुठौंद में ए एस पी डॉ अवधेश सिंह ने अर्दली रूम का जायजा लिया जिसमे दरोगाओं की क्लास लेते हुये निर्देश दिए कि लम्बित विवेचनाओं को जल्द से जल्द निस्तारण करे अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहे उन्होंने सरकार द्वारा शुरू की गई मिशन शक्ति को जमीनी स्तर पर शत प्रतिशत लागू कर जल्द से जल्द इसका असर दिखना चाहिए हर थाने में महिला हेल्प डेस्क होनी चाहिए महिलाओ संबंधी शिकायत पर पुलिस तत्काल कार्यवाही करेगी सरकार की मंशानुसार क्राइम के प्रति जीरोटोलरेंस की ही रणनीति बनाकर काम करना है एडिशनल ने कहा कि कस्बो में भ्रमण कर अपने सूचना तंत्र मजबूत करे और अराजक तत्वों व मनचलो की सूची बना कर कार्यवाही करें ऐसे लोगो की कार्यशैली कतई बर्दाश्त नही की जाएगी सार्वजनिक स्थलों पर सिविल में महिला कांस्टेबल के साथ सिपाही भी भ्रमण करे और थाना से निकल कर शाम को पुलिस कस्बो में भ्रमण करें इस बैठक में थाना जालौन थाना सिरसा,थाना कुठौंद शामिल रहे। थाना कुठौंद से थानाध्यक्ष अरुण तिवारी,एस आई गोकुल सिंह,एस आई सतेंद्र द्विवेदी, एस आई अर्जुन सिंह,एस आई दिनेश कुमार बाल्यान, एस आई भरत सिंह,एस आई सर्वेश सिंह,थाना जालौन से कोतवाल जालौन रमेश चंद्र मिश्र,एस आई राम चन्द्र,एस आई संजीव कुमार,दीक्षित,एस आई सचिन शुक्ला,एस आई रामनरेश यादव, थाना सिरसा से थानाध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ,एस आई रामचंद्र वर्मा,एस आई दिलीप वर्मा,मौजूद रहे बाद में फ्लैग मार्च किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अवधेश सिंह और सीओ विजय आनंद और थानाध्यक्ष अरुण तिवारी एवं उनकी समस्त टीम ने पैदल मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा दिलाया।

Jhansidarshan.in