• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*नाथूराम बालिका इंटर कॉलेज में महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत हुई गोष्ठी :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*

*अधिकारों को लेकर जागरूक रहें बेटियां-गौतम*

कोंच-नाथूराम पुरोहित बालिका इंटर कॉलेज के सभागार में दिन बुधवार को नारी सशक्तिकरण अभियान के तहत गोष्ठी का आयोजन किया गया इस गोष्ठी के मुख्य अतिथि सेठ बृन्दावन के प्रधानाचार्य ब्रजबल्लभ सिंह सेंगर व विशिष्ट अतिथि के रूप में कोतवाल क्राइम कोंच उदयभान गौतम रहे। इस में मिशन शक्ति पर विचार गोष्ठी सम्पन्न हुई कार्यक्रम में कॉलेज की प्रधानाचार्य समेत सभी वक्ताओं ने छात्राओं को शिक्षा व स्वालंबन की सीख देते हुए कहा गया कि बेटियां निर्भिक होकर अपने अधिकार का उपयोग करें
विद्यालय की वरिष्ठ अध्यापिका विनीता सिरोठिया ने कहा कि शिक्षा के प्रसार से ही समाज में महिला व पुरुष के बीच की गैर बराबरी खत्म होगी बेटियां अपने अधिकारों का उपयोग करें और समस्याओं का सामना करना सीखें इसी कड़ी में इस गोष्ठी के विशिष्ठ अतिथि कोतवाल क्राइम उदयभान गौतम ने अपने संबोधन में बोलते हुए कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस लगातार अभियान व कार्यक्रम चला रही है, लेकिन इसकी सफलता छात्राओं की सक्रियता पर निर्भर है उन्होंने कहा कि चुप्पी तोड़ो खुल कर बोलो का आह्वान करते हुए कहा कि सामाजिक बदलाव में छात्राओं की भूमिका महत्वपूर्ण है आज वे अपने घर में इसकी जिम्मेदारी उठाएं, आगे ससुराल व कार्यस्थल पर भी उन्हें इसके लिए प्रयास जारी रखना होगा इस गोष्ठी के
मुख्य अतिथि ब्रजबल्लभ सिंह सेंगर ने कहा कि अब शिक्षा, प्रशासन, राजनीति आदि कोई भी क्षेत्र महिलाओं से अछूता नहीं है। कहा कि भारतीय संस्कृति में स्त्रियों को हमेशा से ही उच्च स्थान प्राप्त रहा है। लड़कियों को भयमुक्त होकर आगे आना होगा। संचालन प्रवीणा कुमारी एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य प्रेम मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में गीता श्रीवास्तव,वंदना देवी,मधु,संजू, रेखा शर्मा,रितु, श्वेता राजपूत,अखिलेश कुमारी प्रवक्ता कमला नेहरू,मुनीस चतुर्वेदी,नीरज,संजीव कुमार समेत तमाम छात्राएं मौजूद रही।

Jhansidarshan.in