• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

मऊरानीपुर से गरौठा आ रही बस खाई मे गिरी:रिपोर्ट-मुबीन खान

ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार

झाँसी गरौठा

मऊरानीपुर से गरौठा आ रही शर्मा बस आज सुबह गरौठा के लिए निकली। गरौठा थाना क्षेत्र के ग्राम एवनी के पास पलट गयी वस न, यूपी93-2941 ने अचानक उसका चालक संतुलन खो बैठा और असंतुलित बस सडक़ किनारे खाई में पलट गई। इससे उसमें बैठी सवारियों में हाहाकार मच गया हादसा देख राहगीरों व ग्रामीणों ने पुलिस एवं डायल 100 को सूचना दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से किसी प्रकार घायल सवारियों को खाई मे गिरी बस से बाहर निकाला मारकुआ पुलिस का कहना है कि इस घटना में एक दर्जन से अधिक सवारियां घायल हुई हैं। सूचना के मुताबित 3 लोग गंभीर रूप से घायल है और 2 लोगो के हाथ और पैर टूटने की खबर आ रही है सभी को एंबुलेस के द्वारा पास के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां उनका उपचार किया जा रहा है पुलिस के अनुसार घटना के बाद बस चालक मौके से भाग निकला

गरौठा से मुबीन खान की रिपोर्ट

Jhansidarshan.in